Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Batla House Box Office Collection Prediction Day 1: जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस ओपनिंग डे पर करेगी बंपर कमाई

Batla House Box Office Collection Prediction Day 1: जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस ओपनिंग डे पर करेगी बंपर कमाई

Batla House Box Office Collection Prediction Day 1: जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बाटला हाउस बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे में बंपर कमाई करेगी ऐसा समीक्षकों ने अनुमान लगाया है.

Advertisement
Batla House Box Office Collection Prediction Day 1
  • August 13, 2019 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस और अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त गुरुवार को रिलीज होने जा रही है. दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. फिल्म समीक्षकों ने जहां मिशन मंगल के बेहतरीन कमाई की बात की है तो वहीं बाटला हाउस भी पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग के साथ अपना खाता खोलेगी. 

जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस पहले दिन 13 करोड़ की कमाई करेगी समीक्षकों ने ऐसा अनुमान लगाया है. मिशन मंगल की रिलीज के चलते बाटला हाउस बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी कमजोर साबित होगी लेकिन जॉन अब्राहम का दमदार अभिनय उनके फैंस को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब होगा. जॉन अब्राहम के साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी जोकि फिल्म में उनकी पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म में भोजपुरी एक्टर रवि किशन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. 

निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म बाटला हाउस सच्ची घटना पर आधारित फिल्म  है. 2008 के चर्चित और विवादित एनकाउंटर बाटला हाउस पर फिल्म बनी है जिसमें जॉन अब्राहम पुलिस ऑफिसर संजीव कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. संजीव कुमार आज भी अपने पद पर बने हुए हैं.    

जॉन अब्राहम की फिल्म फिल्म रेस 2 ने 15.1 करोड़ रुपए पहले दिन कमाए. उनकी फिल्म हाउसफुल 2 ने पहले दिन 13.7 करोड़  की कमाई की और उनकी फिल्म ढिशूम ने पहले दिन 11 करोड़ रुपए कमाए. जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते ने ओपनिंग से पर 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी और उनकी अभी तक की किसी भी फिल्म ने इस फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा तो ऐसे में देखना होगा कि क्या बाटला हाउस ये रिकॉर्ड तोड़ पाने में कामयाब होगी या फिर नहीं. 

बाटला हाउस के कई गाने दर्शकों को पसंद आए फिल्म का ट्रेलर भी काफी दमदार रहा. जॉन अब्राहम का शानदार अभिनय एक बार फिर से उनके फैंस का दिल जीतने में कामयाब होगा. अब देखना होगा मिशन मंगल से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेने जा रही बाटला हाउस डट कर कितना मुकाबला करती है. बाटला हाउस  गुरुवार को रिलीज हो रही है तो ऐसे में इस फिल्म के पास 4 दिन का वीकेंड है. वहीं दोनों ही फिल्मों के पास कमाई के लिए दो हफ्तों का पूरा समय है क्योंकि 30 अगस्त को प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो भी रिलीज होने जा रही हैं. 

John Abraham Read Quran For Batla House: बाटला हाउस की तैयारी और किरदार में ढलने के लिए जॉन अब्राहम ने पढ़ी थी कुरान, फिल्म रिलीज से पहले किए कई खुलासे

Mission Mangal Release Date: अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को होगी रिलीज, सिनेमाघर हो सकते हैं हाउसफुल

Tags

Advertisement