मुंबई. इन दिनों बप्पी लहरी की बीमारी की खबरें सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा रही हैं. सोशल मीडिया पर यह अफवाहें फ़ैल रही हैं कि बप्पी लहरी अपनी आवाज़ खो चुके हैं, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यह भी खबरें हैं कि बप्पी लहरी चल-फिर नहीं पा रहे हैं और इसके लिए उन्हें उनके जुहू स्थित अपार्टमेंट में लिफ्ट लगवा दिया गया है. अब इन खबरों पर खुद बप्पी लहरी ( Bappi Lahri on his Health News ) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इन्हें झूट बताया है.
सोशल मीडिया में अलग ही ताकत है, यह झूट को भी सच बना देता है. ऐसा ही कुछ हुआ मशहूर गायक बप्पी लहरी के साथ. सोशल मीडिया पर यह अफवाह आग की तरह फैलने लगी कि बप्पी लहरी ने अपनी आवाज़ खो दी है. यह खबर बहुत जल्द सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
अब बप्पी लहरी ने इन खबरों को खुट बताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘मीडिया में अपने और अपने स्वास्थ्य के बारे में झूठी खबरों को देखकर दुख हुआ. अपने चाहनेवालों और शुभचिंतको की दुआओं की वजह से मैं अच्छा हूं. बप्पी दा.’ इस पोस्ट के कैप्शन में बप्पी लहरी ने #falsereporting का भी इस्तेमाल किया है. बप्पी लहरी के इस पोस्ट पर मशहूर गायक शान ने करते हुए लिखा है कि ‘यह मन खराब करने वाला है. #falsereporting मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें ऐसा करके क्या मिलता है. इससे बस पैनिक और कंफ्यूजन ही पैदा ही होती है.’
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर बप्पी लहरी की सेहत को लेकर अफवाहें उड़ाई गई थी, यह खबरें थी कि बप्पी लहरी चल-फिर नहीं पा रहे हैं और इसके लिए उन्हें उनके जुहू स्थित अपार्टमेंट में लिफ्ट लगवा दिया गया है. अब इन सब अफवाहों पर बप्पी लहरी ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है.
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…