मुंबई. मशहूर गायक बप्पी लहरी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. 90 दशक में डिस्को गाने से फेमस हुए बप्पी लहरी ने अपने गायिकी करियर में अनेक मशहूर गाने गाएं. बप्पी लहरी को इंडस्ट्री में सभी बप्पी दा कह कर पुकारते हैं. लेकिन आजकल बप्पी दा अपनी गायिकी की वजह से नहीं बल्कि अपने नाती की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर बप्पी दा के नाती की तस्वीरें वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में बप्पी दा के नाती यानि स्वास्तिक बंसल बहुत क्यूल लग रहे हैं. बता दें स्वास्तिक बंसल बप्पी दा की बेटी रीमा के बेटे हैं. फोटो में स्वास्तिक ने कोट-पेंट और बो लगाया हुआ है और स्पाइकी हेयर किए हुए हैं. स्वास्तिक का ये लुक लोगों को बहुत भा रहा है. इसीलिए तो सोशल मीडिया पर उनकी लगातार तस्वीर वायरल हो रही है. उनकी ये तस्वीर देखकर आप के मुंह से यही निकलेगा कि ये मिनी बप्पी हैं. इस तस्वीर में आप एक चीज गौर कीजियेगा कि स्वास्तिक के गोल्डन शू. इन शू को देखकर आपको एक बार फिर डिस्को डांसर गाने की याद आएगी.
गौरतलब है कि हाल में ही जुहू के एक होटल में स्वास्तिक का जन्मदिन मनाया गया था. स्वास्तिक के जन्मदिन के तस्वीरें खूब वायरल हुई थी, इनके बर्थडे पर टॉम एंड जेरी का केक आया था. स्वास्तिक के बर्थडे में कई सेलिब्स शामिल हुए थे. अलका यागिनी, सुनिधी चौहान जैसे सिलेब्स ने स्वास्तिक के बर्थडे पर खूब इन्जॉय किया था. गौरतलब है कि बप्पी दा आज भी इंडस्ट्री के लिए गाने गाते हैं और वो गाने सुपरहिट रहते हैं. हाल में ही बप्पी दा ने तूने मारी एंट्रियां, ओ ला ला, अस्लामें इश्कुम यारा, यारा बिना चैन कहां रे जैसे अनेक गाने गाए हैं.
रेस-3 के लिए पहली बार जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं बॉबी देओल, बॉडी देखकर रह जाएंगे दंग
बिग बॉस 11: सपना चौधरी को नहीं मिला जनता का साथ, बाहर आकर बताया जीत का असली हकदार
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…