Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bappi Lahiri Passes away: कल होगा गायक बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार, बेटे का किया जा रहा इंतज़ार

Bappi Lahiri Passes away: कल होगा गायक बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार, बेटे का किया जा रहा इंतज़ार

Bappi Lahiri Passes away: मुंबई, Bappi Lahiri Passes away: अभी सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन के सदमे से लोग उबरे भी नहीं थे कि चार दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाले गायक और मशहूर संगीतकार बप्‍पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मुंबई के एक […]

Advertisement
Bappi Lahiri Passes away: कल होगा गायक बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार, बेटे का किया जा रहा इंतज़ार
  • February 16, 2022 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bappi Lahiri Passes away:

मुंबई, Bappi Lahiri Passes away: अभी सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन के सदमे से लोग उबरे भी नहीं थे कि चार दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाले गायक और मशहूर संगीतकार बप्‍पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मुंबई के एक अस्पताल में बप्‍पी लाहिड़ी ने अपनी अंतिम सांस ली. कुछ बीमारियों के चलते बप्पी दा काफी टाइम से अस्पताल में एडमिट थे. 69 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली.

कल किया जाएगा अंतिम संस्कार

दिग्गज गायक बप्पी लाहिड़ी का कल यानि गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. बप्पी दा के अंतिम संस्कार के लिए पुत्र बप्पा लाहिड़ी का इंतज़ार किया जा रहा है, बाप्पा लाहिड़ी फ़िलहाल अमरीका में हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि वे कल तक भारत आ सकते हैं जिसके बाद बप्पी दा के अंतिम संस्कार की रस्म अदायगी की जाएगी.

5000 से ज्यादा गाना कंपोज़ कर चुके हैं बप्पी दा

इंडस्ट्री के गोल्डन म्यूजिक डायरेक्टर बप्‍पी लाहिड़ी ने अपने चार दशक के करियर में तकरीबन 650 फिल्मों में म्यूजिक दिया है. हिंदी और बांग्ला भाषाओं के अलावा उन्होंने तकरीबन सभी भाषाओं में गाने गाए हैं. साथ ही बप्पी डा ने 5000 से ज्यादा गाने कंपोज किए हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Singer Bappi Lahiri Passes Away: मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

Advertisement