Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Balika Vadhu: आनंदी के नाम से मशहूर अविका गौर का पुराना विडियो हुआ वायरल,फैंस नही कर पाए यकीन

Balika Vadhu: आनंदी के नाम से मशहूर अविका गौर का पुराना विडियो हुआ वायरल,फैंस नही कर पाए यकीन

मुम्बई: टीवी सीरियल्स की एक्ट्रेस अपनी दमदार अदाकारी के जरिए घर-घर में मशहूर हो जाते हैं.आज कई टीवी के एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिनको अपने पहले सीरियल से ही एक खास पहचान मिल गई थी. उसके बाद उन्होंने चाहे जितने ही सीरियल क्यों ना कर लिए हों लेकिन उन्हें अभी भी लोग पहले ही सीरियल […]

Advertisement
Balika Vadhu
  • April 10, 2024 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुम्बई: टीवी सीरियल्स की एक्ट्रेस अपनी दमदार अदाकारी के जरिए घर-घर में मशहूर हो जाते हैं.आज कई टीवी के एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिनको अपने पहले सीरियल से ही एक खास पहचान मिल गई थी. उसके बाद उन्होंने चाहे जितने ही सीरियल क्यों ना कर लिए हों लेकिन उन्हें अभी भी लोग पहले ही सीरियल के नाम से पहचानते हैं. ऐसी ही एक टीवी कलाकार अविका गौर हैं, जिन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. अपने उसी नाम से यह कलाकार आज भी जानीं जाती हैं.यहां पर बात की जा रही है बालिका वधू (Balika Vadhu) सीरियल की चाइल्ड कलाकार आनंदी की. बालिका वधू नाम के सीरियल में आनंदी का किरदार अविका गौर ने निभाया था. बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाने के समय अविका 10 से 11साल की थी. अपनी छोटी उम्र में की गई बेहतरीन एक्टिंग से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था.

16 साल पुराना है वीडियो

अविका गौर का बालिका वधू (Balika Vadhu) सीरियल 2008 में शुरू हुआ था. इस सीरियल के पहले शो में ही अविका ने अपने भोलेपन से सभी को अपना दीवाना बना लिया था. अपने इस सीरियल की वजह से वह घर-घर में आनंदी के नाम से पहचानी जाने लगी थी.अपने इसी पहचान की वजह से आज भी लोग उन्हें आनंदी के नाम से ही बुलाते हैं.
अविका गौर को बेहतरीन एक्टिंग के लिए बहुत सारे अवॉर्ड भी मिले हैं. उसके ऐसे ही एक अवॉर्ड फंक्शन की वीडियो वायरल हो रही है. यह वीडियो 16 साल पुराने अवार्ड फंक्शन की हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के शुरू होने की ताजा अपडेट आई सामने ,टीवी एक्टर्स के साथ कई यूट्यूबर भी हो सकते हैं शामिल

Advertisement