Balika Vadhu Anandi: मुंबई. भारत सरकार ने बीते दिनों समाज सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है, इसके तहत शादी के लिए अब लड़कियों की न्यूनतम उम्र 18 की बजाय 21 कर दी है. इससे पहले लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 थी, इसी कड़ी में कलर्स के पॉपुलर शो बालिका वधु […]
मुंबई. भारत सरकार ने बीते दिनों समाज सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है, इसके तहत शादी के लिए अब लड़कियों की न्यूनतम उम्र 18 की बजाय 21 कर दी है. इससे पहले लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 थी, इसी कड़ी में कलर्स के पॉपुलर शो बालिका वधु की आनंदी ( Balika Vadhu Anandi ) ने इस फैसले के लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया है.
भारत में बाल विवाह एक बहुत ही गंभीर समस्या है, कानून होने के बावजूद आज भी देश में कुछ ऐसे गाँव है जहाँ बाल विवाह की प्रथा प्रचलन में है. इसे देखते हुए भारत सरकार ने समाज सुधार की दिशा में एक बहुत बड़ा फैसला लिया है, इस फैसले के तहत अब शादी के लिए लड़कियों की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर अब 21 साल कर दी गई है. बाल विवाह की समस्या पर अब तक कई फिल्में और धारावाहिक बन चुके हैं, इसी क्रम में कलर्स टीवी का बालिका वधु सीरियल भी काफी मशहूर है. बालिका वधु में भी इसी समस्या को प्रखरता से उठाया गया है. लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र के बढ़ाए जाने पर कलर्स टीवी ने एक ख़ास पोस्ट शेयर की है.
Anandi sarkar ko dilse dhanyawaad deti hai sahi nirnay ke disha mein kadam uthane ke liye ❤️#BalikaVadhu #Colors pic.twitter.com/wV4bbIltBh
— ColorsTV (@ColorsTV) December 18, 2021
कलर्स की इस पोस्ट में छोटी और बड़ी आनंदी दोनों नज़र आ रही हैं, दोनों आनंदी इस पोस्ट में हाथ जोड़े खड़ी हैं और इस फैसले का शुक्रिया अदा कर रही हैं. इस पोस्ट के साथ कलर्स ने कैप्शन में लिखा है, “आनंदी सरकार को दिल से धन्यवाद देती है. सही निर्णय के दिशा में कदम उठाने के लिए.”