मुंबई: बॉलीवुड के महान निर्माता और निर्देशकों में बलदेव राज चोपड़ा का नाम भी शामिल है. बता दें कि बीआर चोपड़ा ने वैसे तो बहुत-सी सफल फिल्में बनाई हैं, लेकिन टीवी शो ‘महाभारत’ से उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी और उन्होंने ‘महाभारत’ बनाकर इतिहास रच दिया. हालांकि आज वो भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपने किए काम के द्वारा वो हमेशा हम सबके दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. बीआर चोपड़ा ने आज ही के दिन 5 नवंबर 2008 को इस दुनिया को अलविदा कहा था. तो आइए उनके जीवन और करियर से जुड़ी कुछ खास बातें जाने…
बीआर चोपड़ा के टीवी शो ‘महाभारत’ को आज भी लोग देखना बहुत पसंद करते हैं. बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान टीवी चैनल पर रामायाण और महाभारत सीरियल का प्रसारण फिर से हुआ था. जिसमें इस दौरान दोनों सीरियल ने टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. बता दें कि बीआर चोपड़ा का पूरा नाम बलदेव राज चोपड़ा है, और 1947 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘चांदनी चौक’ बनाना शुरू किया था, लेकिन इसी दौरान लाहौर में दंगे भड़कने लगे और तब उनको इस फिल्म की शूटिंग बंद करनी पड़ गई थी. साथ ही इसके बाद 1947 में विभाजन के बाद पहली बार वो मुंबई पहुंच गए और 1948 में फिल्म ‘करवट’ बनाई, लेकिन उनकी पहली फिल्म सिनेमाघरों में पूरी तरह फ्लॉप हो गई थी.
बता दें कि इसके बाद उन्होंने 1951 में सीनियर अभिनेता अशोक कुमार के साथ अपनी पहली सफल फिल्म ‘अफसाना’ का निर्माण किया था. जो बॉक्सऑफिस पर पूरी तरह से सफल साबित हुई थी. हालांकि इसके बाद बीआर चोपड़ा ने साल 1955 में अपना खुद का प्रोडक्शन हॉउस बीआर फिल्म्स शुरू किया था और इस बैनर के तले बनी पहली फिल्म ‘नया दौर’ थी. इस फिल्म में दिलीप कुमार और वैजंतीमाला मुख्य भूमिका में थे. साथ ही इसके बाद उन्होंने गुमराह, कानून, साधना, पति पत्नी और वो, हमराज, निकाह, कर्म, एक ही रास्ता और बाबुल समेत कई अन्य सुपरहिट फिल्में दीं. बता दें कि साल 1998 में उन्हें भारत सरकार ने सिनेमा के सबसे बड़े अवार्ड दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया था.
Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी ने अपने महान अभिनेता कहे जाने पर जानें क्या कहा?
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…