Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Balasaheb Thackeray: बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर इकट्ठा हुईं हस्तियां, जमकर तारीफ की

Balasaheb Thackeray: बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर इकट्ठा हुईं हस्तियां, जमकर तारीफ की

नई दिल्लीः शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की बीते दिन यानी मंगलवार, 23 जनवरी को 98वीं जयंती थी। इस अवसर पर कई दिग्गजों ने उन्हें याद किया। बाला साहब ठाकरे की जयंती पर तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने भी उन्हें याद कर नमन किया। उनकी जयंती के सम्मान में मुंबई में एक कार्यक्रम भी आयोजित […]

Advertisement
Balasaheb Thackeray: बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर इकट्ठा हुईं हस्तियां, जमकर तारीफ की
  • January 24, 2024 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की बीते दिन यानी मंगलवार, 23 जनवरी को 98वीं जयंती थी। इस अवसर पर कई दिग्गजों ने उन्हें याद किया। बाला साहब ठाकरे की जयंती पर तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने भी उन्हें याद कर नमन किया। उनकी जयंती के सम्मान में मुंबई में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें तमाम बॉलीवुड के सितारों ने शिरकत की।

शामिल हुईं ये हस्तियांJeetendra Govinda Sonu Nigam Talat Aziz At Celebration Honoring The Balasaheb Thackeray 98 Birth Anniversary

बाला साहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था। उनकी जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में जितेंद्र, गोविंदा, सोनू निगम, तलत अजीज और स्मिता ठाकरे समेत कई लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में जितेंद्र समेत कई लोगों ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और मुक्ति फाउंडेशन की संस्थापक स्मिता ठाकरे ने इस कार्यक्रम को आयोजित कराया था। बाला साहेब को याद करते हुए उनकी बहु स्मिता ठाकरे ने बताया कि साहब के साथ बहुत सारी यादें हैं। हमने भी बहुत समय उनके साथ गुजारा है।

जितेंद्र ने कहाJeetendra Govinda Sonu Nigam Talat Aziz At Celebration Honoring The Balasaheb Thackeray 98 Birth Anniversary

वहीं, जितेंद्र ने बताया की आज हम सब यहां बाला साहेब को याद कर रहे हैं। मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझता हूं कि मेरा पूरा जीवन उस मिट्टी में गुजरा, जिस मिट्टी को बाला साहब ने अपनी मुट्ठी में बांधकर रखा। वो इस मिट्टी के लिए ही जीये। अपनी पूरी जिंदगी उन्होंने इस मिट्टी को प्रदान कर दी।Jeetendra Govinda Sonu Nigam Talat Aziz At Celebration Honoring The Balasaheb Thackeray 98 Birth Anniversary

इसके अलावा तलत अजीज और सोनू निगम ने भी शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जमकर प्रशंशा की और कहा कि वे बहुत ही महान इंसान थे। स्मिता ठाकरे ने बाद में सभी सेलेब्स का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल उड़ाया और अवॉर्ड दिया।

यह भी पढ़ें- http://Joshimath: भूधंसाव के कारण हाई रिस्क में आए करीब 1200 मकान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Advertisement