Bala Saheb Thackeray Death Anniversary: आज शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है. रील लाइफ के बाल ठाकरे यानी बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर बाला साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रणाम किया है. नवाजुद्दीन बाल ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' में मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: Bala Saheb Thackeray Death Anniversary: अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की फोटो शेयर की है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने बाला साहेब की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें प्रणाम किया है. साथ ही उन्होंने फोटो के कैप्शन में बाला साहेब ठाकरे का शुक्रिया अदा किया है. बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बनने वाली फिल्म में नवाजुद्दीन काम कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी पोस्ट में बाला साहेब ठाकरे के आशीर्वाद बनाए रखने की बात कही है.
आज बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि के दिन कई राज्यों में शिवसेना ने उनकी याद में कार्यक्रमों का आयोजन किया. शिवसेना पार्टी के संस्थापक रहे बाल ठाकरे की पार्टी आज महाराष्ट्र में एक अलग कद रखती है. आज ही के दिन यानी 17 नवंबर, 2012 को बाला साहेब ने इस दुनिया को अलविदा कहा था. इस मौके पर शिवसेना नेताओं, कार्यकर्ताओं और बाला साहेब के चाहने वालों ने उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
https://youtu.be/fJBf-jm1yag
बताते चलें कि इस समय बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बन रही बायोपिक की शूटिंग चल रही है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. बायोपिक में बाला साहेब बने नवाजुद्दीन का पहला लुक भी रिलीज हो चुका है, जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया. यह फिल्म अगले साल 23 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी सिनेमा जगत में कुछ इस तरह का अभिनय करते हैं जिसको देखकर दर्शक उनके और उनकी एक्टिंग के मुरीद हो जाते हैं. हालांकि नवाजुद्दीन की जिंदगी का विवादों से भी नाता रहा है. उनकी बायोग्राफी बुक विवादों से घिरी थी और हाल ही में मी टू मुहिम से भी वह बच नहीं पाए. पूर्व मिस इंडिया निहारिका सिंह ने नवाजुद्दीन पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इसका असर उनकी फिल्म धूमकेतु पर पड़ा और वह रिलीज नहीं हो पाई.
https://www.instagram.com/p/BqRwyJxAdrp/