बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा, राम कपूर, स्वानंद किरकिरे, राघव जुयाल, नमित दास, फ्लोरा सैनी की फिल्म बहुत हुआ सम्मान जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म बहुत हुआ सम्मान की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इतना ही नहीं फिल्म बहुत हुआ सम्मान के सेट से शूटिंग के पहले दिन की फोटो भी सामने आ चुकी है. फिल्म बहुत हुआ सम्मान के सेट से सामने आई इस फोटो में संजय मिश्रा, राघव जुयाल नजर आ रहे हैं. फिल्म बहुत हुआ सम्मान का निर्देशन आशिश शुक्ला कर रहे हैं.
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के सेट की यह फोटो शेयर की है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि संजय मिश्रा, राम कपूर, स्वानंद किरकिरे, राघव जुयाल, नमिता दास, फ्लोरा सैनी की फिल्म बहुत हुआ सम्मान का की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं. उन्होंने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म बहुत हुआ सम्मान से अभिषेक चौहान बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म बहुत हुआ सम्मान एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग आज से मुंबई में शुरू हो गई है.
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय मिश्रा हाल ही में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी में नजर आए हैं. जबरिया जोड़ी में संजय मिश्रा परिणीति के पिता के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म जबरिया जोड़ी में संजय मिश्रा अपने कॉमेडियन अवतार से एक बार फिर लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. वहीं राघव जुयाल की बात करें तो राघव जल्द ही रेमो डीसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 D में नजर आने वाली हैं.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…