बजरंगी भाईजान और बाहुबली जैसी बड़ी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने वाले केवी विजयेंद्र प्रसाद एक बार फिर बड़े प्रोजेक्ट में जुट गये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रसाद इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के इतिहास और उपलब्धियों पर फिल्म लिखने जा रहे हैं.
मुंबई. ‘बाहुबली’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिखने वाले मशहूर पटकथा राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद एक बार फिर अपनी फिल्म की पटकथा को लेकर चर्चा में हैं. बाहुबली जैसी फिल्म की दमदार पटकथा लिखने वाले विजयेंद्र इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस से जुड़ी फिल्म की कहानी लिखने जा रहे हैं. बता दें विजयेंद्र एस एस राजमौली के पिता हैं. जिन्होंने साथ में बाहुबली के दोनों पार्ट्स में साथ में काम किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केवी विजयेंद्र प्रसाद इन दिनों RSS पर आधारित फिल्म की पटकथा लिख रहे हैं. इस कहानी में निर्देशक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन से जुड़ी कई कहानियों को फिल्म में दिखाएंगे. इसमें इतिहास, स्थापना, उपलब्धियों और कार्यशैली से जुड़े कई तथ्यों को फिल्म में शामिल किया जाएगा. खबरें तो ये भी है कि फिल्म में आरएसएस के फाउंडर डॉ. हेडगेवार, नेता एमएस गोलवलकर, वीर सावरकर, के. सुदर्शन, मोहन भागवत समेत कई वरिष्ठ नेताओं को दिखाया जाएगा.
बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के लिए प्रसाद पर्सनली सभी सीनियर लीडर से मुलाकात की है. हाल में ही वो नागपुर स्थिति संघ हेडक्वाटर में भी गए थे. फिल्म जानकारों का मानना है कि एक तरफ जहां शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे बायोपिक आ रही है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दकी होंगे तो वही संघ की विचारधारा को समेटे ये फिल्म 2019 के चुनावों को भी प्रभावित करेंगे. 2019 में होने वाले आम चुनावों में ये फिल्में प्रमुख विचारधाराओं को प्रमोट करने का काम भी करेंगी.
प्रियंका चोपड़ा ने क्वांटिको सीजन 3 का पोस्टर किया शेयर, टेलीकास्ट डेट का किया ऐलान
वत्सल सेठ और इशिता दत्ता का एफिल टावर के पास दिखा रोमांस, लिप टू लिप किस करते आए नजर