Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रिलीज़ के 5 साल बाद Bahubali 2 पर क्यों लगा PS-1 को कॉपी करने का इलज़ाम?

रिलीज़ के 5 साल बाद Bahubali 2 पर क्यों लगा PS-1 को कॉपी करने का इलज़ाम?

नई दिल्ली : इस समय ऐश्वर्या राय बच्चन की पैन इंडियन फिल्म पोन्नियिन सेल्वन को लेकर काफी हाइप बनी हुई है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अच्छे और बुरे दोनों तरह के रिव्यु सामने आए हैं. लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर कॉपी का इलज़ाम लगा है हालांकि ये आरोप फिल्म पर नहीं बल्कि […]

Advertisement
  • October 2, 2022 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय ऐश्वर्या राय बच्चन की पैन इंडियन फिल्म पोन्नियिन सेल्वन को लेकर काफी हाइप बनी हुई है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अच्छे और बुरे दोनों तरह के रिव्यु सामने आए हैं. लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर कॉपी का इलज़ाम लगा है हालांकि ये आरोप फिल्म पर नहीं बल्कि साल 2017 में आई एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 पर लगा है. क्या है ये पूरा मामला आइए जानते हैं.

https://twitter.com/kumaran1597/status/1575750114395959296?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1575750114395959296%7Ctwgr%5E34bf18f4f8ed849539c9974d5da19c28dbe3c5e2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fentertainment%2Fpost%2Fnetizens-allege-bahubali-2-was-copied-from-ponniyin-selvan

ट्वीट कर देगा आपको हैरान

दरअसल पोन्नियिन सेल्वन की रिलीज़ के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर एक ट्वीट तेज़ी से वायरल होने लगा. इस ट्वीट को कुमारन नाम के यूज़र ने किया है जिसमें बाहुबली के कुछ सीन्स को दिखाया गया है. फिल्म के कुछ सीन्स के साथ ही में एक कार्टून तस्वीर भी दी गई है जिसमें उसी सीन को दोहराया हुआ देखा जा सकता है. यूज़र दावा करता है कि ये सभी सीन्स ‘पोन्नियिन सेल्वन’ की किताब के हैं जिसकी तस्वीर सामने दी गई है.

कई सीन्स को बताया कॉपी

तस्वीर में ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में अरुणमोली वर्मन को रहस्यमयी औरत द्वारा बचाने को शिवगामी के हाथ वाले सीन के साथ दिखाया गया है. वहीं महेंद्र बाहुबली द्वारा पागल हाथी को कंट्रोल करने वाले सीन की तुलना उस सीन से की गई है जिसमें अरुणमोली हाथी पर भागते हैं और उसे कंट्रोल कर लेते हैं.

इस तरह इस पूरी फिल्म के सीन्स को कॉपी बताया गया है. हालांकि ये कहना ठीक नहीं होगा कि बाहुबली 2 को कॉपी किया गया था क्योंकि यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी जो कल्पना पर आधारित थी. इस तरह की फिल्में प्रेरणा पर ही बनती हैं जिनके लिए कहीं से भी आइडिया आ सकते हैं. फिलहाल ये पोस्ट काफी चर्चा में है. लोग इस बात पर गौर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement