September 19, 2024
  • होम
  • बागबान फिल्म के निर्देशक राम गोविंद का हुआ निधन, यहां पर होगा अंतिम संस्कार

बागबान फिल्म के निर्देशक राम गोविंद का हुआ निधन, यहां पर होगा अंतिम संस्कार

मुंबई: बागबान फिल्म का निर्देशन करने वाले राम गोविंद का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली। राम गोविंद को उनकी चर्चित फिल्म ‘तोहफा मोहब्बत का’ के लिए जाना जाता है। वहीं वह प्रसिद्ध गीतकार माया गोविंद के पति भी थे। आज शाम 5.30 बजे मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा हैं। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है और उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

‘बागबान’ को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान

राम गोविंद के करियर में ‘पत्तों की बाजी’, ‘बागबान’ और ‘तोहफा मोहब्बत का’ जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने फिल्म ‘बागबान’ को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह फिल्म, जिसमें अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी, आज भी हर परिवार की पसंदीदा फिल्म है। इसकी कहानी रिश्तों की अहमियत को दर्शाती है और दर्शकों के बीच लंबे समय तक लोकप्रिय रही है।

इंडस्ट्री में बतौर गीतकार

14 मई 1964 को राम गोविंद ने माया गोविंद से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है। माया गोविंद ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर गीतकार भी काफी शोहरत कमाई। उन्होंने ‘डोंट वरी’ और ‘बेकसूर’ जैसी फिल्मों के गाने लिखे। उनके द्वारा लिखे गए गाने ‘अटरिया पे लोटन कबूतर रे’ ने भी विवादों का सामना किया। इसके अलावा उन्होंने सुपरहिट शो ‘मायका’ और ‘फुलवा’ के गीत भी लिखे थे।

यह भी पढ़ें: ईशा देओल ने खोला 14 साल पुराना गहरा राज, बदतमीजी करने पर इस एक्टर को मारा थप्पड़

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन