Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Badshah Shared Screenshot Of Haina: क्या पाक एक्ट्रेस के प्यार में गुम हुए रैपर बादशाह? जानें कौन है हानिया आमिर

Badshah Shared Screenshot Of Haina: क्या पाक एक्ट्रेस के प्यार में गुम हुए रैपर बादशाह? जानें कौन है हानिया आमिर

नई दिल्ली: फेमस रैपर बादशाह(Badshah Shared Screenshot Of Haina) को आजकल पाकिस्तानी एक्ट्र्रेस हानिया आमिर से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि जबसे से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, तब से बादशाह और हानिया की डेटिंग की खबरें भी जोरो-शोरों से वायरल हो रहीं है। पाक एक्ट्रेस के प्यार में […]

Advertisement
Badshah Shared Screenshot Of Haina: क्या पाक एक्ट्रेस के प्यार में गुम हुए रैपर बादशाह? जानें कौन है हानिया आमिर
  • December 21, 2023 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: फेमस रैपर बादशाह(Badshah Shared Screenshot Of Haina) को आजकल पाकिस्तानी एक्ट्र्रेस हानिया आमिर से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि जबसे से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, तब से बादशाह और हानिया की डेटिंग की खबरें भी जोरो-शोरों से वायरल हो रहीं है।

पाक एक्ट्रेस के प्यार में गुम हुए बादशाह

वहीं डेटिंग की अफवाहों के बीच बादशाह(Badshah Shared Screenshot Of Haina) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हानिया का जिक्र करते हुए दिखे। कुछ दिनों पहले रैपर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर हानिया की एक तस्वीर शेयर की है। उस तस्वीर में हानिया अपना मुंह छिपाकर जोर जोर से हंसती हुए नजर आ रही थीं।

वीडियो कॉल पर बात करते दिखे बादशाह

जानकारी दे दें कि ने हानिया के साथ अपने वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट शेयर किया है। फोटो में पाक एक्ट्रेस हानिया को टैग करते हुए बादशाह ने लिखा- आखिर ऐसा कौन सा जोक था, जिससे तुम्हें इतनी हंसी आ गई…। उसके बाद हानिया ने स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए जवाब में में लिखा- ‘लाइफ’…..।

वहीं जबसे पाक एक्ट्रेस हानिया और बादशाह को एक साथ दुबई में टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया है, तब से फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर दोनों के बीच चल क्या रहा है? बता दें कि कई यूजर्स ने तो बादशाह को पाकिस्तान का दामाद भी कह डाला है।

हानिया आमिर कौन है?

हानिया आमिर एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। जिनके फैंस ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि इंडिया में भी बहुत हैं। लोग हानिया आमिर खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठे हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर हानिया के 11.4 मिलियन फॉलोअर्स भी हैं।

यह भी पढ़े: Koffee With Karan 8: अपनी बेटी के ट्रोलिंग को लेकर अजय देवगन दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

Advertisement