Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • BAMB Song: बादशाह और सुख-ई की जबरदस्त जोड़ी ने BAMB गाने से मचाया धमाल

BAMB Song: बादशाह और सुख-ई की जबरदस्त जोड़ी ने BAMB गाने से मचाया धमाल

Badshah New Bamb Song: बॉलीवुड रैपर स्टार बादशाह और पंजाबी गाने के जाने माने सिंगर सुख-ई म्यूजिकल डॉक्टरज का नया गाना 'जीस वीच बम लगदी कुड़िए' रिलीज हो गया है. गाने के रिलीज होते ही यह गाना लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है.

Advertisement
Badshah Latest Punjabi Song Bamb Song By Sukh-E Muzical Doctorz released
  • July 18, 2018 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के रैपिंग स्टार बादशाह का नया गाना बम रिलीज हो गया है. इस गाने को पंजाब के फेमस सिंगर सुख-ई ने गया है. बादशाह का नया गाना काफी शानदार है. पंजाबी गाने सुनने वालों के लिए यह गाना बिलकुल भी निराश नहीं करने वाला है. वहीं गाने के बोल की बात की जाए तो वह कमाल के है. गाने की शुरूआत काफी अच्छी है. जीस वीच बम लगदी कुड़िए कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.  गाने  का म्यूजिक काफी शानदार है.

सुख-ई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने को रिलीज किया है. गाने को अपनी आवाज देने वाले सुख-ई का पुरा नाम सुखदीप सिंह है लेकिन रैप की दुनिया में उन्हे सुख-ई के नाम से जाना जाता है. सुख-ई म्यूजिकल डॉक्टरज के नाम से भी लोग इन्हे जानते हैं. पहली बार वह लाइमलाइट में तब आए थे जब उन्होंने रैपर बोहेमिया के साथ गाना गया था. इस बार उन्होंने बॉलीवुड रैपर बादशाह के साथ गाना गया है.

बता दें कि बॉलीवुड में इन दिनों बादशाह की बादशाहत चल रही है. उनका गया हुआ हर रैप और गाना सुपरहिट साबित हो रहा है. ऐसे में सुख- ई के बादशाह के साथ गाना कम्पोज करना बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. बादशाह का गाना देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी सुपरहिट रहता है.

https://www.instagram.com/p/BlXIVRZH974/?taken-by=sukhemuziicaldoctorz

Nawabzaade Song: मम्मी कसम गाने पर संजीदा शेख संग टपोरी डांस करते नजर आए राघव जुयाल, पुनीत पाठक, और धर्मेश

Dhadak Promo: चोट लगने के बाद ईशान खट्टर का दर्द से बुरा हाल, जाह्नवी कपूर की मुस्कान ने किया दवा का काम

गोल्ड और ब्रह्मास्त्र के बाद मेड इन चाइना में नजर आएंगी मौनी रॉय, राजकुमार राव के साथ करेंगी रोमांस

 

 

Tags

Advertisement