नई दिल्ली : पंजाब से लेकर बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाले मशहूर रैपर बादशाह अब सिंगल नहीं हैं. हाल ही में वह अपनी पत्नी से अलग हुए थे. जिसके बाद से काफी लंबे समय तक उनका नाम किसी के साथ नहीं लिया जा रहा था. अब बादशाह का दिल एक बार फिर धड़कने लगा है जहां उनका दिल धड़काने वाली और कोई नहीं बल्कि एक मशहूर पंजाबी अभिनेत्री है.
दरअसल रैपर और सिंगर बादशाह को ईशा रिखी से फिर से प्यार हो गया है. करीब 2 साल पहले ही बादशाह अपनी पत्नी से अलग हुए थे. काफी लंबे समय बाद बादशाह की लाइफ में प्यार की एंट्री ही है. पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी अब उनके जीवन में प्यार लेकर आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का ज़िक्र किया गया है। जिसके मुताबिक, बादशाह ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं. करीब 1 साल से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. जहां अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया है.
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दोनों की मुलाकात एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. फिल्मों और म्यूजिक को लेकर दोनों का सेम टेस्ट था, इसलिए उनकी वाइब्स मैच हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के परिवार भी उनके इस रिश्ते से खुश हैं. आइए जानते हैं कौन हैं बादशाह का दिल चुराने वाली ईशा.
ईशा एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं जिन्हें साल 2013 में आई फिल्म Jatt Boys Putt Jattan De में पहली बार देखा गया था. सिप्पी गिल के अपोजिट उन्हें काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा वह कई स्टार्स के साथ म्यूजिक वीडियोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं. ईशा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म नवाबजादे से किया था. हालांकि आज तक उन्हें बॉलीवुड में खास पहचान नहीं मिली है. साल 2019 में ईशा की फिल्म Mindo Taseeldarni आई थी. इसके अलावा वह अक्सर म्यूजिक वीडियोज़ में नज़र आती रहती हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…