नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में शादी कर ली. इस शादी में दिग्गज नेता और स्टार भी शामिल हुए. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. शादी से पहले इसकी जानकारी सिंधु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी थी.
इस भव्य शादी में भारतीय संस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिली. जोधपुर सांसद ने शादी की पहली तस्वीर अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर साझा की. उन्होंने लिखा, “पिछली शाम हमारे बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई की शादी में शामिल हुए और उन्हें उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार दोनों कपल को बधाई दे रहे हैं.
पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साई हैदराबाद में रहते हैं और पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज में वरिष्ठ पद पर काम करते हैं. उनका अनुभव वित्त, डेटा विज्ञान और एसेट मैनेजमेंट में है. वेंकट साई का करियर क्रिकेट से भी जुड़ा रहा है. उन्होंने जेएसडब्ल्यू कंपनी में एक इंटर्न के रूप में अपना करियर शुरू किया और बाद में वहां सलाहकार बन गए. इस दौरान उन्होंने जेएसडब्ल्यू की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की कमान भी संभाली. वेंकट ने एक बार कहा था, “आईपीएल टीम के प्रबंधन के काम की तुलना में वित्त और अर्थशास्त्र में मेरी पढ़ाई छोटी लगती है, लेकिन मैंने इन दोनों से बहुत कुछ सीखा है.”
Also read…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…