Badla Trailer Review: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला के दमदार ट्रेलर ने न सिर्फ दर्शकों के मन में बल्कि फिल्मी सितारों को इस मर्डर की गुत्थी ने उलझा दिया है. फिल्म की दमदार कहानी और तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की लड़ाई इनकी पिछली फिल्म पिंक को मात दे सकती है. तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में अमृता सिंह का अहम रोल नजर आ रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2016 में आई फिल्म पिंक में एक्ट्रेस तापसी पन्नू को इंसाफ दिलाने में जुटे महानायक अमिताभ बच्चन के कोर्ट रुम ड्रामा और नो का मतलब नो जैसे दमदार डायलॉग्स को दर्शकों से खूब वाहवाही मिली थी. फिल्म में दोनों की जबरदस्त एक्टिंग ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉलीवुड को नो के दमदार मतलब के साथ नई फिल्म और नए रिकॉर्ड भी दिए. एक बार फिर अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी ने फिल्म बदला में वहीं कोर्ट रुम ड्रामा पेश किया है लेकिन एक मर्डर मिस्ट्री के साथ.
पिछली बार जहां अमिताभ बच्चन तापसी पन्नू के साथ हुए शर्मनाक हरकत पर उन्हें इंसाफ दिलाने आए थे, वहीं इस बार किसी के मर्डर में उलझी तापसी पन्नू का सच और झूठ का पर्दाफाश करने आए है. फिल्म के सस्पेंस थ्रिलर ट्रेलर ने फैन्स को तो उलझा ही दिया, साथ ही फिल्मी सितारें भी इस कशमश में है आखिर खून किया किसने है. एक तरफ जहां बादल गुप्ता का सारा शक नैना की तरफ है, वहीं नैना अपने सच को छिपाने की पूरी फिराक में है.
Sach nazar ke saamne hai, par nazar jhooth par hai .
Watch the twisted truth trapped in a web of lies in the #BadlaTrailer : https://t.co/a858GuzI1Y@Taapsee @sujoy_g @iamsrk @gaurikhan @SunirKheterpal @PuriAkshai @_GauravVerma @redchilliesent @iamazure— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 12, 2019
लेकिन अमिताभ बच्चन उर्फ बादल गुप्ता की पैनी नजर उस सच्चाई पर है जिसे नैना मानने से इनकार कर रही है. स्पेनिश फिल्म contratiempo की हिंदी रीमेक का डायरेक्टर सुजॉय घोष ने पूरी तरह से न्याय दिया है. फिल्म कैसी होगी इसका अंदाजा तो इसकी रिलीज के बाद ही पता लगेगा, लेकिन ट्रेलर में ही डायरेक्टर दर्शकों के मन में सस्पेंस भरने में कामयाब हो चुके है जिसे देख लगता है फिल्म बदला पिंक को मात देगी.