Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Badla Song Kyun Rabba: अमिताभ बच्चन तापसी पन्नू की फिल्म बदला का पहला गाना क्यूं रब्बा रिलीज

Badla Song Kyun Rabba: अमिताभ बच्चन तापसी पन्नू की फिल्म बदला का पहला गाना क्यूं रब्बा रिलीज

Badla Song Kyun Rabba: पिंक के बाद अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी एक बार फिर फिल्म बदला में एक साथ नजर आने वाली है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे दर्शक काफी सराह रहे हैं. आज फिल्म का पहला गाना क्यों रब्बा रिलीज हो गया है. बदला में एक बार फिर अमिताभ बच्चन मर्डर केस में फंसी तापसी पन्नू की मुश्किलें सुलझाते नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
Badla Song Kyun Rabba
  • February 20, 2019 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पिंक के बाद अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी एक बार फिर फिल्म बदला में एक साथ नजर आने वाली है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे दर्शक काफी सराह रहे हैं. आज फिल्म का पहला गाना क्यों रब्बा रिलीज हो गया है. बदला में एक बार फिर अमिताभ बच्चन मर्डर केस में फंसी तापसी पन्नू की मुश्किलें सुलझाते नज़र आ रहे हैं. फिल्म का जबर्दस्त ट्रेलर देखने के बाद से ही फैन्स अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला के पहले गाने क्यों रब्बा के रिलीज का इंतजार कर रहे थे. फिल्म के इस ट्रैक पर अमाल और अरमान मलिक ने काम किया है. फिल्म बदला शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है.

फिल्म के ट्रेलर से रिलीज के पहले ही फिल्म में अमिताभ के दमदार अभिनय की तारीफें हो रही हैं. ट्रेलर में अमिताभ बच्चन के दमदार डायलॉग्स से साफ है कि फिल्म में उनका किरदार कितना दमदार होने वाला है. बदला एक सस्पेंस- थ्रिलर फिल्म है, ट्रेलर से ही फिल्म में भरपूर रोमांच का अंदाजा लगाया जा सकता है.

बदला में तापसी पन्नू का किरदार भी काफी दमदार नजर आ रहा है. बदला में तापसी पन्नू एक ऐसी महिला के किरदार में हैं जिन पर अपने ही बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है. ट्रेलर में उनपर फिल्माए दृश्य भी फिल्म देखने की दर्शकों में उत्सुकता पैदा करने वाले हैं. इससे पहले भी तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन फिल्म पिंक में एक साथ काम कर चुके हैं.

Badla Trailer Twitter Reactions: अमिताभ बच्चन- तापसी पन्नू की फिल्म बदला के सस्पेंस भरे ट्रेलर ने फिल्मी सितारों से लेकर फैंस के उड़ाए होश

Badla Movie Trailer Release: बदला का सस्पेंस भरा ट्रेलर रिलीज, तापसी पन्नू को इंसाफ दिलाने वकील की भूमिका में पहुंचे अमिताभ बच्चन

https://www.instagram.com/p/BuF8da0AJU3/

Tags

Advertisement