बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू एक बार साथ काम करने जा हैं. फिल्म बदला में तापसी और बिग बी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. बदला का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसके सस्पेंस ने बॉलीवुड सितारों से लेकर दर्शकों तक को फिल्म देखने के लिए बेचैन कर दिया. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का एक दमदार पोस्टर शाहरुख खान ने शेयर किया है. शाहरुख खान फिल्म बदला को प्रोड्यूस कर रहे हैं. पोस्टर में अभिताभ बच्चन का दमदार लुक देखने को मिल रहा है जो की बदला में वकील के रोल में नजर आएंगे.
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर दोनों के ही फैंस खासे उत्साहित है. तापसी और अमिताभ बच्चन इससे पहले फिल्म पिंक में नजर आ चुके हैं. पिंक ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और दर्शकों को ये फिल्म और अमिताभ तापसी का साथ भी फिल्मी पर्दे पर काफी पसंद किया गया था. बदला का निर्देशन सुजोय घोष कर रहे हैं जोकि बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशक में से एक हैं.
बदला के लिए तापसी पन्नू से पहले निर्देशक सुजोय घोष की पहली पसंद विद्या बालन थीं लेकिन कि उनके साथ बात कुछ हन नहीं पाई वहीं बदला के टाइटल को लेकर भी जबरदस्त सस्पेंस था लेकिन फिल्म इस टाइटल पर ही आखिरी मुहर लग गई. कहा ये जा रहा है कि बदला स्पेन की फिल्म द इन्विंसिबल गेस्ट की कहानी से मिलती जुलती है. खैर अब देखना होगा कि क्या पिंक की तरह बदला भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है या नहीं.
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…