Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Badla Poster: शाहरुख खान ने इस टैग लाइन के साथ शेयर किया आमिताभ बच्चन – तापसी पन्नू की फिल्म बदला का एक और दमदार पोस्टर

Badla Poster: शाहरुख खान ने इस टैग लाइन के साथ शेयर किया आमिताभ बच्चन – तापसी पन्नू की फिल्म बदला का एक और दमदार पोस्टर

Badla Poster: तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन का दमदार लुक देखने को मिल रहा है. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे शाहरुख खान ने एक जबरदस्त टैग लाइन के साथ इस पोस्टर को शेयर किया है.

Advertisement
badla poster
  • February 25, 2019 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू एक बार साथ काम करने जा हैं. फिल्म बदला में तापसी और बिग बी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. बदला का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसके सस्पेंस ने बॉलीवुड सितारों से लेकर दर्शकों तक को फिल्म देखने के लिए बेचैन कर दिया. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का एक दमदार पोस्टर शाहरुख खान ने शेयर किया है. शाहरुख खान फिल्म बदला को प्रोड्यूस कर रहे हैं. पोस्टर में अभिताभ बच्चन का दमदार लुक देखने को मिल रहा है जो की बदला में वकील के रोल में नजर आएंगे.

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर दोनों के ही फैंस खासे उत्साहित है. तापसी और अमिताभ बच्चन इससे पहले फिल्म पिंक में नजर आ चुके हैं. पिंक ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और दर्शकों को ये फिल्म और अमिताभ तापसी का साथ भी फिल्मी पर्दे पर काफी पसंद किया गया था. बदला का निर्देशन सुजोय घोष कर रहे हैं जोकि बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशक में से एक हैं.

बदला के लिए तापसी पन्नू से पहले निर्देशक सुजोय घोष की पहली पसंद विद्या बालन थीं लेकिन कि उनके साथ बात कुछ हन नहीं पाई वहीं बदला के टाइटल को लेकर भी जबरदस्त सस्पेंस था लेकिन फिल्म इस टाइटल पर ही आखिरी मुहर लग गई. कहा ये जा रहा है कि बदला स्पेन की फिल्म द इन्विंसिबल गेस्ट की कहानी से मिलती जुलती है. खैर अब देखना होगा कि क्या पिंक की तरह बदला भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है या नहीं.

Alia Bhatt Video: बचपन के दिनों को याद कर आलिया भट्ट की इमोशनल स्पीच सुन रो पड़ी बेस्ट फ्रेंड, वायरल हुआ वीडियो

Amitabh Bachchan Shah Rukh Khan Badla: बदला के स्पेशल वीडियो में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे शाहरुख खान

Tags

Advertisement