Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Badla Poster Release: बदला लेने के लिए ब्रीफकेस के साथ चल पड़े अमिताभ बच्चन

Badla Poster Release: बदला लेने के लिए ब्रीफकेस के साथ चल पड़े अमिताभ बच्चन

Badla Poster Release: अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म बदला का नया पोस्टर रिलीज हो गया है इस पोस्टर में वह बदला लेने के लिए ब्रीफकेस के साथ नजर आ रहे हैं. ब्लैक कोर्ट पहने हुए वह पीछे की तरफ से दिखाई दे रहे हैं. यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
Badla Poster Release
  • January 15, 2019 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मंबई: शहंशाह अमिताभ बच्चन की नई फिल्म बदला का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में वह ब्लैक कोर्ट पहने हुए हाथों में ब्रीफकेस लिए हुए चल रहे हैं. इस पोस्टर में अमिताभ का चेहरा नजर नहीं आ रहा है बल्कि उनको पीछे की तरफ से दिखाया गया है. फिल्म कभी खुशी कभी गम में एक साथ दो सुपरस्टार नजर आए थे. एक बार फिर शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन एक साथ काम रहे हैं. बदला फिल्म शाहरुख खान के निर्देशन में बन रही है. यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी.

बदला फिल्म की कहानी पर फोकस करें तो यह फिल्म दो आदमियों की कहानी है जो एक दुसरे से बदले लेने के लिए सारी उम्र जीते हैं, लेकिन जब इनके लिए बदला लेने का सही समय आता है तो इनके लिए बदला लेने की पारिभाषा बदल जाती है. इस कहानी के इर्द-गिर्द इस फिल्म का कहानी घुमती है.

अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है इनकी सभी फिल्मों को दर्शक काफी संख्या में पसंद भी करते हैं. 19 सदी से लेकर आज तक अमिताभ दर्शकों की जान बने हुए हैं. फिल्मों के अलावा अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति में भी नजर आ चुके हैं. इस शो में उनके साथ फिल्मी स्टार से लेकर आम जनता भी शामिल होती थी. यह शो दर्शकों को काफी पसंद भी आया था. इस शो  में अमिताभ के होस्ट करने के तरीके को काफी पसंद भी किया गया है. 

https://www.youtube.com/watch?v=aqrXFeOJyQc

Tags

Advertisement