बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला आज 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. पिंक के बाद बदला में अमिताभ और तापसी की जोड़ी फिर से धमाल मचाने आई है. सिनेमाघरों में फिल्म बदला के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिले हैं. अमिताभ और तापसी की फिल्म बदला को दर्शकों से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं, जिसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म बदला 5 करोड़ के आस-पास कमाई की जा सकती है.
दरअसल, मर्डर मिस्ट्री पर आधारित अमिताभ और तापसी की फिल्म बदला को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रमोशन में शाहरुख खान ने भी काफी मदद की है. अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला करीब 30 करोड़ रुपए के बजट में तैयार की गई है. बदला करीब 750 से 800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. वहीं फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू मिले हैं.
बता दें कि फिल्म को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 5 से 6 करोड़ की कमाई कर सकती है. फिल्म बदला का ट्रेलऱ और पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फिल्म बदला के ट्रेलर को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले थे. इसके अलावा दर्शक बदला की कहानी को काफी दमदार बताया है.
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…