Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Badhaai Ho Song Nain Na Jodeen: बधाई हो गाने नैन ना जोड़ीं में सान्या मल्होत्रा से जुदाई में आयुष्मान खुराना ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू

Badhaai Ho Song Nain Na Jodeen: बधाई हो गाने नैन ना जोड़ीं में सान्या मल्होत्रा से जुदाई में आयुष्मान खुराना ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू

Badhaai Ho Song Nain Na Jodeen: आयुष्मान खुराना और सान्या म्ल्होत्रा की फिल्म बधाई हो का नया गाना नैन ना जोड़ीं रिलीज हुआ है. आयुष्मान खुराना की आवाज में नैन ना जोड़ीं गाना सुन आप एक बार फिर प्यार में डूब जाएंगे. आयुष्मान खुराना के साथ ही सिंगर नेहा कक्कड़ की आवाज ने गाने को और भी खूबसूरत बना दिया है. बधाई हो फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement
aysushmaan khurana sanya malhotra badhaai ho new song nani na jodeen will make you fall in love all over again
  • October 4, 2018 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो का नया गाना नैन ना जोड़ीं रिलीज हो गया है.आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर अपनी आवाज का जादू चला दिया है. नेहा कक्कर और रोचक कोहली के साथ आयुष्मान खुराना की आवाज में पंजाबी सुरो पर फिल्म में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के प्यार और एक दूसरे के साथ हुई तकरार को बखूबी सूट कर रहा है. नैन ना जोड़ीं गाना आपके कानों को एक खूबसूरत एहसास कराएगा.

फिल्म में सान्या मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन आयुष्मान खुराना को अपनी मां के प्रेग्नेंट होने का पता लगता है जिसे सुन उसे काफी शर्म आती है. फिल्म में नीना गुप्ता आयुष्मान खुराना की मां के रोल में नजर आएंगी. बधाई हो काफी मजेदार होने वाली है जो 12 अक्टूबर को पर्दे पर रिलीज होगी.

एक्टर, सिंगर, आरजे, वीजे आयुष्मान खुराना मल्टीटैलेंटेड एक्टर्स में से एक है. आयुष्मान खुराना अपनी हर फिल्मों में गाना गाते नजर आते हैं और उनके इन गानों को फैंस खूब पसंद भी करते है. एक बार उन्होने बधाई हो के गाने नैन ना जोड़ीं से फैंस को दीवाना बना दिया है. फिल्म को देखने के लिए फैंस अभी से काफी इंतजार कर रहे है.

Badhaai Ho Poster: बधाई हो के लेटेस्ट पोस्टर में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के चेहरे पर नजर आई परेशानी

Andhadhun Movie Celebrity Review: अंधाधुंध में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू के अभिनय की बॉलीवुड सितारों ने की तारीफ

Tags

Advertisement