Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Badhaai Ho Song Morni Banke: बधाई हो का दूसरा गाना मोरनी बनके रिलीज, आयुष्मान शर्मा संग सान्या मल्होत्रा की नजर आई रोमांटिक केमिस्ट्री

Badhaai Ho Song Morni Banke: बधाई हो का दूसरा गाना मोरनी बनके रिलीज, आयुष्मान शर्मा संग सान्या मल्होत्रा की नजर आई रोमांटिक केमिस्ट्री

Badhaai Ho Song Morni Banke: आयुष्मान शर्मा और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो का आज दूसरा गाना मोरनी बनके रिलीज हो गया है. गाने में आयुष्मान शर्मा और सान्या मल्होत्रा की रोमांटिक जोड़ी नजर आ रही है. मोरनी बनके गाने को गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ मे अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. बधाई हो फिल्म 19 अक्टूबर को दशहरे पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
  • September 26, 2018 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना और और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो का दूसरा गाना मोरनी बनके रिलीज हो गया है. मोरनी बनके एक पंजाबी सॉन्ग है. मोरनी बनके गाने में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की रोमांटिक जोड़ी नजर आ रही हैं. मोरनी बनके गाने को गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ मे गाया है. गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है 

बता दें कि, गाना रिलीज होने से पहले गाने का मोशन पोस्टर शेयर किया गया था. मोशन पोस्टर में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा रोमांटिक पोज में खड़े नजर आ रहे हैं. मोशन पोस्टर में बेहतरीन म्यूजिक सुनाई दे रहा है. मोशन पोस्टर में मेकर्स ने लिखा है क्या आप एक्साइटेड है दूसरे गाने के लिए जिसका नाम है मोरनी बनके. फैंस गाने का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

बधाई हो फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म कॉमेडी, रोमांस और ड्रामे पर आधारित है. बधाई हो फिल्म का इससे पहले ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. बधाई हो फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. बधाई हो फिल्म में नीना गुप्ता आयुष्मान खुराना की मां की भूमिका में नजर आने वाली हैं. बधाई हो फिल्म को अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने डायरेक्ट और विनीत जैन, ऐली सेन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म इस दशहरे पर 19 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

Badhaai Ho Song Badhaaiyan Tenu: मां नीना गुप्ता को आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने इस अदांज में कहा- बधाइयां तेनु

Badhaai Ho Song Badhaaiyan Tenu: आयुष्मान खुराना-सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो के पहले गाने बधाइयां तेनु का पोस्टर रिलीज

Tags

Advertisement