बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Badhaai Ho Song Badhaaiyan Tenu आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ का पहला गाना ‘बधाइयां तेनु’ रिलीज हुआ है. फिल्म का पहला गाना ‘बधाईयां तेनु’ काफी मजेदार है. ‘बधाइयां तेनु’ गाने में आयुष्मान खुराना की मां नीना गुप्ता का बेबी शॉवर फंक्शन दिखाया गया है. इससे पहले फिल्म के ‘बधाइयां तेनु’सॉन्ग का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें फिल्म के सभी लीड कास्ट एक साथ नजर आ रहे थे. इसके अलावा बधाई हो फिल्म का ट्रेलर भी पहले ही रिलीज किया जा चुका है. बधाई का ट्रेलर काफी मजेदार था. बता दें कि आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी.
बधाई हो फिल्म के पहले गाने ‘बधाइयां तेनु’ को कंपोज तनिष्क बागची ने किया है, जबकि गाने के लिरिक्स वसु ने लिखे हैं. इसके अलावा ‘बधाइयां तेनु’ गाने को बृजेश शांडिल्य, रोमी और जॉर्डन ने मिलकर गाया है. फिल्म ‘बधाई हो’ के ‘बधाइयां तेनु’ में पूरा परिवार नीना गुप्ता के मां बनने का खुशी को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे है. वहीं इस बीच फिल्म में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा का रोमांस भी देखने को मिल रहा है. कुछ दिन पहले ही बधाई हो फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसने लोगों को हंसते हसंते लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया था. बधाई हो का ट्रेलर लोगों ने खूबह पसंद किया था, तो वही फिल्म क्रिटिक्श की तरफ से भी बधाई हो के ट्रेलर को शानदार रिव्यू मिले थे.
फिल्म की कहानी आयुष्मान खुराना की मां नीना गुप्ता के मां बनने के आस-पास धूमती नजर आएगी. बता दें कि फिल्म बधाई हो में पहली बार सान्या मल्होत्रा के साथ आयुष्मान खुराना की जोड़ी एकसाथ नजर आ रही है और यकीनन दोनों की लव केमेस्ट्री के साथ इस मनोरंजन और फैमिली कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी बेताब होंगे.
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया…
इस वीडियो में एक युवक को बाइक पर रेलवे गेट के नीचे से गुजरते देखा…