बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा , नीनी गुप्ता की फिल्म बधाई हो का आज नया पोस्टर रिलीज हुआ है. पोस्टर में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा गाड़ी के पास परेशान अंदाज में खड़े नजर आ रहे हैं. पोस्टर में आयुष्मान खुराना के हाथ में बेबी ऑन बोर्ड का सिंबल लिए खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं सान्या मल्होत्रा कंफ्यूज में खड़ी नजर आ रही हैं. पोस्टर के पीछे बालकॉनी में प्रेगनेंट नीना गुप्ता संग उनके पति और सास के रुप में सुरेखा सिखरी नजर आ रही हैं. पोस्टर पर बधाई हो के साथ बेबी सिंबल नजर आ रही है. बधाई हो फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
बता दें कि, पोस्टर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, नुकूल और गुलर के साथ हमारा आर्शीवाद हमेशा रहेगा. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी कॉमेडी, ड्रामा, और रोमांस से भरपूर है. बधाई हो फिल्म का हाल ही में ट्रेलर और मोरनी बनके सॉन्ग रिलीज हुआ था. बधाई हो का ट्रेलर काफी मजेदार है ट्रेलर देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. ट्रेलर में दिखाया गया है कि, आयुष्मान खुराना की मां नीना गुप्ता प्रेगनेंट हो जाती हैं और इस बात से पूरा घर हैरान हो जाता है.
कॉमेडी से भरपूर फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शक फिल्म की रिलीज के बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं. फिल्म का हाल ही में मोरनी बने गाना रिलीज हुआ है गाने में आयुष्मान खुराना सान्या मल्होत्रा संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. बधाई हो फिल्म से पहली बार सान्या मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना की जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली है. बधाई हो फिल्म दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…