Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Badhaai Ho Movie Review: हंसते-हंसते लोट पोट होने को मजबूर कर देगी आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की बधाई हो

Badhaai Ho Movie Review: हंसते-हंसते लोट पोट होने को मजबूर कर देगी आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की बधाई हो

Badhaai Ho Movie Review: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो इस गुरुवार 18 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. फिल्म बधाई हो की कहानी हंसी के फुव्वारों से भरपूर है. फिल्म मे नीना गुप्ता के प्रेग्नेंट होने के बाद नया मोड़ आ जाता है. अमित शर्मा के निर्देशन में बनी बधाई हो को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 7-8 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकती है.

Advertisement
Ayushmann Khurrana Sanya Malhotra Neena Gupta starrer Film Badhaai Ho is full of comedy
  • October 17, 2018 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Badhaai Ho Movie Review: आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्का की फिल्म बधाई को कल यानि इस गुरुवार 17 अक्टूबर 2018 को रिलीज हो रही हैं. वहीं आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की फिल्म अंधाधुन अभी भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर अमित शर्मा के निर्देशन में बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ एक भरपूर कॉमेडी फिल्म है. विक्की डॉनर स्टार आयुष्मान खुराना भले ही फिल्म में बाप नहीं बन रहे हो, लेकिन उनकी मां नीना गुप्ता 50 साल की उम्र में जरुर मां बनने जा रही हैं. अगर आप भी कल फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले जान पढ़ लें आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ का रिव्यू (Badhaai Ho Movie Review)

आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो हंसी के फुव्वारों से भरपूर है. फिल्म की कहानी एक छोटे से शहर में रहने वाले कौशिक फैमिली की है. बधाई हो में आयुष्मान खुराना नकुल नाम के लड़के की भूमिका निभा रहे हैं और सान्या मल्होत्रा नकुल की गर्लफ्रेंड की रोल में नजर आ रही हैं. नकुल यानि आयुष्मान की मां का किरदार निभा रही हैं नीना गुप्ता. फिल्म की कहानी में उस वक्त मोड़ आ जाता है जब नकुल की मां नीना गुप्ता 50 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो जाती हैं.

इसके बाद आयुष्मान खुराना भी इस बात से हैरान होते हैं कि उनके रोमांस और सेक्स करने की उम्र में आखिर उनके मम्मी पापा ऐसा कैसे कर सकते है. वहीं आयुष्मान की दादी एक्ट्रेस सुरेखा सिखरी के भी इस बात की चिंता खाई जा रही हैं कि आखिर उनके बेटे बहू को इस उम्र में टाइम कैसे मिल गया. पड़ोसी और आयुष्मान के दोस्त भी उसे बड़े भईया बनने की बधाई देने लग गए है. जिससे आयुष्मान काफी परेशान रहते हैं. अगर आप भी हंसते-हंसते लोट-पोट होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम तक का इंतजार करना पड़ेगा.

Badhaai Ho Box Office Collection Prediction: आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की बधाई हो पहले दिन कर सकती है 7 से 8 करोड़ कमाई

Andhadhun Movie Review: सस्पेंस थ्रिलर अंधाधुन बन सकती है आपकी मूवी ऑफ द वीक

Tags

Advertisement