Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Badhaai Ho First Weekend Box Office Collection: आयुष्मान खुराना- सान्या मल्होत्रा की बधाई हो ने पहले हफ्ते में की 45 करोड़ की जमकर कमाई

Badhaai Ho First Weekend Box Office Collection: आयुष्मान खुराना- सान्या मल्होत्रा की बधाई हो ने पहले हफ्ते में की 45 करोड़ की जमकर कमाई

Badhaai Ho First Weekend Box Office Collection: आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. 18 अक्टूबर गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 45 करोड़ की कमाई कर ली है. इस साल की फैमिली एंटरटेनर ऑफ द ईयर बनी फिल्म में आयुष्मान खुराना ने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए फैंस के दिलों में फिर से जगह बनाने में कामयाब हो गए है.

Advertisement
ayushmann khurrana and sanya malhotra starrer badhaai ho is unstoppable on box office earns 45 crores in first weekend
  • October 22, 2018 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर्स आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा कमा रही है. 18 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ने चार दिनों के अंदर 45 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को 7.30 करोड़. शुक्रवार को 12 करोड़, शनिवार को 13 करोड़ और रविवार को 15 करोड़ की कमाई की जिसके बाद फिल्म ने अबतक 45 करोड़ के आस पास कमाई कर फिल्म के बजट को पूरा कर लिया है.

फिल्म की जबरदस्त कमाई को देखते हुए ऐसा लगता है इस हफ्ते आयुष्मान खुराना अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर फिल्म की कमाई को 60 करोड़ के पार पहुंचा देंगे. फिल्म की अनोखी कहानी और आयुष्माम खुराना की शानदार एक्टिंग ने एक बार फिर उनको सबका फेवरेट बना दिया है. फैंस के साथ साथ सितारों को भी आयुष्मान खुराना की बधाई हो खूब पंसद आ रही है. 

विक्की डोनर, दम लगा के हईशा, शुभ मंगल सावधान और अंधाधुन की हिट के बाद आयुष्मान खुराना बधाई हो में दिल्ली वाले लड़के के रोल में परफेक्ट जमे है. तो सान्या मल्होत्रा के साथ उनकी केमेस्ट्री भी फैंस को फिल्म में खूब पंसद आ रही है. दो बड़े बच्चों के बाद भी मां बाप अपनी सेक्स लाइफ में एक्टिव है जो बात आयुष्मान खुनारा को फिल्म में हजम नहीं हो पा रही है. वहीं उसके ऑफिस में साथ काम कर रही रेने उर्फ सान्या मल्होत्रा से उसको प्यार है लेकिन इस चक्कर में दोनों का ब्रेकअप भी हो जाता है. फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सिखरी जैसे उमंदा कलाकार भी है.

Badhaai Ho Leaked Online: HD क्वालिटी में लीक हुई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की बधाई हो, फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है असर

Badhaai Ho Movie Review: हंसते-हंसते लोट पोट होने को मजबूर कर देगी आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की बधाई हो

Tags

Advertisement