Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Badhaai Ho Box Office Day 4 Prediction: आयुष्मान खुराना- सान्या मल्होत्रा की बधाई हो चौथे दिन कमा सकती है 15 करोड़

Badhaai Ho Box Office Day 4 Prediction: आयुष्मान खुराना- सान्या मल्होत्रा की बधाई हो चौथे दिन कमा सकती है 15 करोड़

Badhaai Ho Box Office Day 4 Prediction: फिल्म बधाई हो सान्या मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना की फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लगता है फिल्म चौथे दिन भी अच्छी कमाई कर सकती है. ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि चौथे दिन फिल्म 15 करोड़ कमा सकती है.

Advertisement
  • October 21, 2018 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मंबई. Badhaai Ho Box Office Day 4 Prediction:सान्या मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो 18 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी है. फिल्म ने शुरुआत में ही 7.29 करोड़ की कमाई कर डाली थी. साथ ही दूसरे दिन फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई की थी. आज फिल्म ने 12 करोड़ की अंधा धुंध कमाई की है. फिल्म को देखकर लगता है कि चौथे दिन भी फिल्म 15 करोड़ का बड़ी कमाई कर सकती है. क्योंकि आज रविवार है, साथ ही वीकेंड भी है. तो फिल्म को दर्शको खूब पसंद कर रहे हैं.

बधाई हो फिल्म काफी अच्छी है फिल्म में हंसी मजाक के साथ खूब सारी मस्ती भी देखने को मिलेगी. फिल्म को देखने वाले दर्शको फिल्म का पूरा लुप्त उठा रहे हैं. दर्शकों का कहना है कि ये फिल्म आयुष्मान खुराना की दूसरी बड़ी हिट साबित होगी. आयुष्मान खुराना की बधाई हो से पहले अंधाधुन रिलीज हुई थी. ये भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अंधाधुन को भी बॉक्स ऑफिस पर बेहद अच्छा रिस्पांस मिला. कम कमाई की फिल्म ने अच्छी- खासी कमाई कर डाली. फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ तब्बू और राधिका आप्टे भी हैं.

फिल्म बधाई हो के साथ अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड भी रिलीज हुई थी. पर फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है. बधाई हो ने नमस्ते इंग्लैंड को हरा दिया है. आयुष्मान और सान्या की जोड़ी पहली बार परदे पर साथ आई है. फिल्म में मां का किरदार नीना गुप्ता ने अदा किया है.

https://www.instagram.com/p/BpEg9x9APHJ/?taken-by=badhaaihofilm

https://www.instagram.com/p/BpCGLRbAmFI/?taken-by=badhaaihofilm

Badhaai Ho Leaked Online: HD क्वालिटी में लीक हुई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की बधाई हो, फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है असर

Badhaai Ho Leaked Online: HD क्वालिटी में लीक हुई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की बधाई हो, फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है असर

Tags

Advertisement