Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Badhaai Ho Box Office Collection Prediction: आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की बधाई हो पहले दिन कर सकती है 7 से 8 करोड़ कमाई

Badhaai Ho Box Office Collection Prediction: आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की बधाई हो पहले दिन कर सकती है 7 से 8 करोड़ कमाई

Badhaai Ho Box Office Collection Prediction: एक्टर आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो इस गुरुवार 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म कगी कहानी अपने आप में अनोखी है जहां दो बड़े बच्चे होने के बाद भी मां-बाप की सेक्स लाइफ एक्टिव है और अब घर में एक नया मेहमान आने वाला है. कहानी और आयुष्मान खुराना की पॉप्युलारिटी के चलते फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 से 8 करोड़ की कमाई कर सकती है.

Advertisement
ayushmaan khurrana sanya malhotra badhaai ho box office collection prediction
  • October 17, 2018 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इस गुरुवार 18 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर मजेदार कॉमेडी फिल्म बधाई हो रिलीज होने वाली है. अमित शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म की कहानी छोटे शहर की कहानी बताती है जहां एक परिवार में दो बड़े बच्चों के मां-बाप 50 साल की उम्र में भी उनकी सेक्स लाइफ एक्टिव है और नए बच्चे की आने की खुशी मना रहा है. लेकिन समाज को इससे आपत्ति है और अपनी प्रतिक्रिया देने से भी नहीं रुकता. फिल्म की अनोखी कहानी और इसके मजेदार ट्रेलर ने पहले ही काफी सुर्खियां बटोर ली है. वहीं आयुष्मान खुराना अपने आप में किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है.

फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए पहले दिन बधाई हो बॉक्स ऑफिर पर 7 से 8 करोड़ रुपये का जबरदस्त बिजनेस कर सकती है. गुरुवार और शुक्रवार दशहरा के मौके पर फिल्म को जबरदस्त कमाई का फायदा मिल सकता है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के अलावा नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सिकरी जैसे एक्टर्स भी शामिल है.

10 सितंबर 2018 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसनें यूट्यूब पर 24 घंटे के अंदर 23 मिलियन बार देखा गया था. 25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बधाई हो भारत में करीब 1000 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज होगी. फिल्म के गानों को भी फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. खासकर नैन ना जोड़ी गाने को आयुष्मान खुराना की आवाज में अच्छा है. बधाई हो के साथ नमस्ते इंगलैंड फिल्म भी रिलीज हो रही है. फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा नजर आएंगे.

आयुष्मान खुराना ने कास्टिंग काउच पर किया चौंकाने वाला खुलासा, गे निर्देशक देखना चाहते थे उनके प्राइवेट पार्ट

Ayushmann Khurrana’s wife Tahira Kashyap reveals her #Metoo: अब आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने सुनाई आपबीती, रिश्तेदारों को बताया वहशी

Tags

Advertisement