Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan Teaser Out: अब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ साथ आएँगे नज़र, एंटरटेनमेंट का लगेगा डबल डोज़

Bade Miyan Chote Miyan Teaser Out नई दिल्ली, Bade Miyan Chote Miyan Teaser Out अगर आपको एक्शन फिल्मों का इंतज़ार सता रहा है तो ये खबर आपके होश उड़ाने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि बॉलीवुड के दिग्गज एक्शन सुपरहीरो अक्षय और बाघी रहने वाले टाइगर की जोड़ी इस साल जबरदस्त एक्शन मूवी लेकर आपके सामने […]

Advertisement
Bade Miyan Chote Miyan Teaser Out: अब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ साथ आएँगे नज़र, एंटरटेनमेंट का लगेगा डबल डोज़
  • February 8, 2022 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bade Miyan Chote Miyan Teaser Out

नई दिल्ली, Bade Miyan Chote Miyan Teaser Out अगर आपको एक्शन फिल्मों का इंतज़ार सता रहा है तो ये खबर आपके होश उड़ाने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि बॉलीवुड के दिग्गज एक्शन सुपरहीरो अक्षय और बाघी रहने वाले टाइगर की जोड़ी इस साल जबरदस्त एक्शन मूवी लेकर आपके सामने पर्दे पर जल्द ही आएगी.

साथ में बड़े मिया और छोटे मिया करेंगे धमाल

दरअसल अक्षय और टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म बड़े मिया छोटे मिया का टीज़र आज रिलीज़ हो चूका है. इसी के साथ टीज़र में दोनों काफी इम्प्रेसिव तरीके से दुश्मनों के छक्के छुड़ा रहे हैं. बॉलीवुड के दो बड़े खिलाड़ी कहे जाने वाले एक्शन हीरोज अब पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. अपने फैंस को इस बात की अचानक खबर देने के साथ ही अब दोनों स्टार्स के फैंस में एक्ससाइटमेंट डबल हो चुकी है.

कब रिलीज़ होगी बड़े मिया छोटे मिया

अली अब्बास जफ़र इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे है. बताते चलें की फिल्म साल 1998 में गोविंदा और अमिताभ बच्चन की फिल्म छोटे मिया बड़े मिया का सिक्युअल बताई जा रही है. फिलहाल इसपर कोई भी अपडेट नहीं है. हालाँकि दोनों फिल्मों का आपस में अब तक कोई कनेक्शन टीज़र में देखने को नहीं मिल पा रहा है. ये फिल्म क्रिसमस 2023 को दर्शकों को एंटरटेन करने आएगी.

बन्दूक और मर्शक स्किल से उड़ेंगे होश

2 मिनट के टीज़र में अब तक दोनों अभिनेता बंदूकों और अपनी मार्शल स्किल्स के साथ पूरे जोश के साथ दुश्मनों से लड़ते नज़र आ रहे है. इसी बीच वह दोनों एक दूसरे से टकरा गए है. तब अक्षय और टाइगर एक दूसरे से बात करते हुए कहते हैं की वह छोटे मिया और बड़े मिया को प्रमोट कर रहे हैं. तब अक्षय, टाइगर से पूछते हैं की साथ में आएगा? ये टीज़र देख फैंस की रोचकता फिल्म को लेकर काफी बढ़ गयी है. देखना ये है की जोड़ी क्या कमाल कर पाएगी.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

Advertisement