मुंबई: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय के अलावा टाइगर श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्शन सीक्वेंस करते समय अक्षय कुमार के घुटने में चोट लग गई थी। इसके बावजूद अक्षय कुमार […]
मुंबई: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय के अलावा टाइगर श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्शन सीक्वेंस करते समय अक्षय कुमार के घुटने में चोट लग गई थी। इसके बावजूद अक्षय कुमार ने शूटिंग नहीं रोकी, जिससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में अक्षय कुमार बाइक से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं क्रू मेंबर्स भी अक्षय की मदद कर रहे हैं। एक्टर के घुटने में चोट लगी हुई है इसके कारण वो छड़ी के सहारे चल रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार अभी फिल्म की शूटिंग यूके में हो रही है। ये एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस होने वाला है, जिसके लिए निर्माता जैकी भगनानी ने 15 करोड़ रूपए का खर्च किए है। ऐसे में सारी तैयारी के बाद उसे शूट नहीं किया जाए, तो प्रोड्यूसर को भारी नुकसान होगा। इसलिए अक्षय ने घुटने में चोट लगने के बावजूद स्टंट डायरेक्टर क्रेग मैक्रे के साथ सीक्वेंस की शूटिंग पूरी की।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार के अलावा टाइगर श्रॉफ और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। वहीं दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा, वाशु भगनानी, फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में दमदार एक्शन सीक्वेंस होने की उम्मीद है।
बड़े मियां छोटे मियां’ पर निर्देशक खूब खर्चा कर रहे हैं। ये बड़े लेवल पर बनने वाली एक्शन फिल्म होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 300 करोड़ है। वहीं दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं। हर कोई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार