Advertisement

अक्षय-टाइगर संग ‘बड़े मिया छोटे मिया’ में नज़र आएगी ये अभिनेत्री

नई दिल्ली : कुछ ही समय पहले अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अली अब्बास जफर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की अनाउंसमेंट कर दी है. एक एक्शन पैक्ड प्रोमो के साथ फिल्म का ऐलान किया गया था. बता दें, यह फिल्म साल 1998 में इसी नाम से आई फिल्म का दूसरा वर्ज़न होगी. […]

Advertisement
अक्षय-टाइगर संग ‘बड़े मिया छोटे मिया’ में नज़र आएगी ये अभिनेत्री
  • August 16, 2022 9:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कुछ ही समय पहले अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अली अब्बास जफर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की अनाउंसमेंट कर दी है. एक एक्शन पैक्ड प्रोमो के साथ फिल्म का ऐलान किया गया था. बता दें, यह फिल्म साल 1998 में इसी नाम से आई फिल्म का दूसरा वर्ज़न होगी. फिल्म के पहले भाग में गोविंदा और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. फिल्म में राम्या कृष्णनन और रवीना टंडन बतौर फीमेल लीड नज़र आई थीं. अब फिल्म के रिबूट में भी हीरोइन के नाम को लेकर चर्चा तेज है.

कौन है फिल्म की हीरोइन?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर हैं. श्रद्धा को इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए अप्रोच किया जा चुका है. श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आएंगी. हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. मालूम हो टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इससे पहले भी दो फिल्में में साथ नज़र आ चुके हैं. ‘बागी’ और ‘बागी 2’ तो ब्लॉकबस्टर फिल्म थीं लेकिन ‘बागी 3’ कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. बॉक्स ऑफिस फिल्म फेल हो गई. इस फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद लॉकडाउन आ गया था जिससे फिल्म कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी. हालांकि, दोनों की जोड़ी ने खूब तारीफें बटोरी थीं.

कब शुरू होगी शूटिंग?

अगर रिपोर्ट्स सच हैं तो एक बार फिर टाइगर और श्रद्धा को स्क्रीन पर देखने को मिलने वाला है. ये खबर दोनों के फैंस के लिए काफी अच्छी है क्योंकी ये जोड़ी काफी लंबे समय बाद एक साथ नज़र आने वाली है. हालांकि अब तक अक्षय के अपोजिट किस अभिनेत्री को कास्ट किया जा सकता है या कास्ट किया जाएगा इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं फिल्म की शूटिंग की बात करें तो कास्ट कन्फर्म होने के बाद शूटिंग अगले साल फरवरी में शुरू होगी. कुछ समय से फिल्म निर्देशक अब्बास जफ़र सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी लोकेशंस की तस्वीरें भी साझा कर रहे हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

 

Advertisement