Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इन सितारों की वजह से बदनाम हुआ बॉलीवुड में नेपोटिज़्म

इन सितारों की वजह से बदनाम हुआ बॉलीवुड में नेपोटिज़्म

नई दिल्ली : बॉलीवुड! अपने शानदार कलाकारों से जानी जाने वाली इंडस्ट्री. बी टाउन दुनिया की सबसे बड़ी और विकसित फ़िल्म इंडस्ट्री है लेकिन पिछले कुछ समय में इसमें बहुत बड़े बदलाव आए हैं. अब दर्शक अपना फोकस ना सिर्फ मेन कलाकारों बल्कि साइड अभिनेताओं पर भी रखते हैं. जनता आज के समय में लुक्स […]

Advertisement
इन सितारों की वजह से बदनाम हुआ बॉलीवुड में नेपोटिज़्म
  • July 18, 2022 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बॉलीवुड! अपने शानदार कलाकारों से जानी जाने वाली इंडस्ट्री. बी टाउन दुनिया की सबसे बड़ी और विकसित फ़िल्म इंडस्ट्री है लेकिन पिछले कुछ समय में इसमें बहुत बड़े बदलाव आए हैं. अब दर्शक अपना फोकस ना सिर्फ मेन कलाकारों बल्कि साइड अभिनेताओं पर भी रखते हैं. जनता आज के समय में लुक्स से ज़्यादा टैलेंट के पीछे भागने लगी है. हालांकि बॉलीवुड को अभी भी नेपोटिज़्म जैसे मुद्दों से निपटने में समय लगेगा. कई ऐसे सितारे हैं जिनकी वजह से इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म को लेकर खराब छवि बनी है. इसके पीछे कुछ ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जिन्हें अच्छा परिवार तो मिला लेकिन कला का अभाव होने के कारण या उनके एट्टीट्यूड के कारण उन्हें पसंद नहीं किया जाता.

sonakshi sinha

नॉट सो ‘sona’ सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा को उनके करियर में शुरूआती दिनों में काफी नाम मिला. उन्होंने दबंग जैस फिल्म से डेब्यू किया. फिर राउडी राठौर, आर राजकुमार जैसी सुपर हिट फिल्में भी की लेकिन हिट फिल्मों के बाद भी उन्हें ज़्यादा पसंद नहीं किया गया. इसके पीछे वजह कहीं न कहीं उनकी एक्टिंग और फिल्मों की चॉइस ही रही. हाल ही में उनका नाम बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ भी सामने आने लगा था जिस वजह से उनकी छवि को और चोट पहुंची.

arjun

अर्जुन कपूर

एक अर्जुन महाभारत में थे जिन्होंने अपनी तीरंदाज़ी से विश्व जीत लिया था. और एक आज के समय के अर्जुन कपूर हैं जो मछली की आंख भेद ही नहीं पा रहे हैं. उनके साथ भी वही समस्या है कि उनकी एक्टिंग को ज़्यादा पसंद नहीं किया जाता है. इसके पीछे ये भी वजह हो सकती है कि उनका फिल्म सिलेक्शन ही कभी सही ना रहा हो. लेकिन उन्हें एक अच्छा प्रोडक्ट कहना तो बेवकूफी ही होगी.

sonam kapoor

‘पापा की परी’ सोनम कपूर

अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर को तो आप जानते ही होंगे. उनके कई अजीब बयान सामने आते ही रहते हैं जिससे उनका नाम डम्ब स्टार किड्स की लिस्ट में भी लिया जाता है. हालांकि उन्होंने कई फिमें अच्छी भी की हैं लेकिन देखा जाए तो उनकी अधिकांश फिल्मों में वो ऐसी अमीर साहबजादी के किरदार में ही रहती हैं जो असल में वह खुद हैं. शायद इसके पीछे उनका फिल्म सिलेक्शन रहा हो क्योंकि नीरजा जैसी फिल्मों में उन्हें खूब पसंद भी किया गया. बहरहाल उन्हें नेपोटिज़्म का अच्छा प्रोडक्ट नहीं कहा जा सकता है.

ananya pandeya

अनन्या पांडे

चंकी पांडे की लाडली बेटी अनन्या को तो आपने देखा ही होगा. एक इंटरव्यू के दौरान उनका स्ट्रगल वाला स्टेटमेंट तो आज भी फेमस है. उन्हें बॉलीवुड में नेपो किड होने की वजह से इतना ट्रोल किया जाने लगा है कि उन्हें आज के समय में एक मीम मैटेरियल बना दिया गया है जिसे वह एन्जॉय भी करती हैं. बहरहाल उनका भी कोई खास टैलेंट अब तक निकल कर बाहर नहीं आया है जिससे हम उन्हें एक अच्छी कलाकार के रूप में जान सकें.

जाह्नवी कपूर

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को लेकर आपका भी यह विचार हो सकता है कि वह बॉलीवुड में अच्छी कलाकार होने पर अच्छी जगह बना सकती हैं. हालांकि कई फिल्मों में उनकी एक्टिंग ने निराश ही किया है. उनकी झोली में एक से बढ़कर एक ऐसे किरदार अच्छे कलाकारों के साथ आ गिरे बावजूद इसके वह दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रहीं. इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है उनकी फिल्म, गुंजन सक्सेना, जिसमें पंकज त्रिपाठी जैसे शानदार कलाकारों के साथ उनकी एक्टिंग एकदम ही फीकी पड़ती है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement