Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बैड न्यूज़: एक माँ के गर्भ में दो अलग-अलग पिता के बच्चे!

बैड न्यूज़: एक माँ के गर्भ में दो अलग-अलग पिता के बच्चे!

अहसन रिज़वी लखनऊ. vivky kaushal movie :विक्की कौशल की फ़िल्म बैड न्यूज 19 जुलाई को रीलीज होने वाली है .इस फिल्म के प्रमोशन के लिए फ़िल्म से जुड़ी स्टारकास्ट आज लखनऊ पहुंची. इस फ़िल्म में लीड एक्टर की भूमिका निभा रहे विक्की कौशल और एमी विर्क ने लखनऊ में इस फ़िल्म का प्रमोशन किया. इस […]

Advertisement
vicky kaushal
  • July 18, 2024 7:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

अहसन रिज़वी
लखनऊ. vivky kaushal movie :विक्की कौशल की फ़िल्म बैड न्यूज 19 जुलाई को रीलीज होने वाली है .इस फिल्म के प्रमोशन के लिए फ़िल्म से जुड़ी स्टारकास्ट आज लखनऊ पहुंची. इस फ़िल्म में लीड एक्टर की भूमिका निभा रहे विक्की कौशल और एमी विर्क ने लखनऊ में इस फ़िल्म का प्रमोशन किया. इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं .

क्या है फिल्म की कहानी

बता दें कि आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म अपनी अनोखी स्टोरी लाइन की वजह से चर्चा में है . बैड न्यूज फिल्म को सच्‍ची घटनाओं से प्रेरित बताया जा रहा है। यह फिल्म (Heteropaternal Superfecundation) पर आधारित है जो एक बेहद दुर्लभ स्‍थ‍िति है. इस फिल्म में तृप्ति यानि सलोनी प्रेग्‍नेंट है और जुड़वां बच्‍चों को जन्‍म‍ देने वाली है। बता दें कि दोनों बच्‍चों के अलग-अलग पिता हैं.इस फिल्‍म की कहानी में दोनों पिता यानी अख‍िल और गुरबीर के बीच सलोनी का प्यार जीतने और बच्‍चे के लिए होड़ मचती है।

विक्की और तृप्ति डिमरी की जोड़ी

फ़िल्म बैड न्यूज़ एक संदेश देने के साथ ही एक रोमांटिक-कॉमेडी स्टोरी भी हैं. इस फ़िल्म में तृप्ति डिमरी दोनों ही मेल ऐक्टर्स के साथ रोमांस करती हुई नज़र आएंगी . इस फिल्म में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की हॉट केमिस्ट्री नजर आने वाली है .विक्की-तृप्ति की इस केमिस्ट्री को देखने के लिए दर्शक काफी बेताब हैं .विक्की कौशल ने बातचीत में बताया कि वह इस फ़िल्म को लेकर बहुत ज़्यादा एक्साइटेड और नर्वस हैं

फ़िल्म के गानों ने मचाई धूम

इस फिल्म के सभी गाने वायरल हो रहे हैं. इसी के साथ अब तक इस मूवी का मोस्ट पॉपुलर सॉंग तौबा तौबा को 73 मिलियन लोगों ने देखा हैं… वहीं, जानम सॉंग 23 मिलियन व्यूज़ के साथ इस मूवी का सेकंड मोस्ट पॉपुलर सॉंग रहा हैं. इसके एलवा रिमेक सांग मेरे महबूब मेरे सनम ने लगभग 9 मिलियन तो वहीं रब वर्गा ने 1 मिलियन से अधिक व्यूज़ बटोरे हैं.

ये भी पढ़े :देसी गर्ल से हॉलीवुड तक, कुछ ऐसा रहा हैं प्रियंका चोपड़ा का सफर, उनके बर्थडे पर जानिए एक्ट्रेस का फिटनेस मंत्रा

Advertisement