Bachchhan Paandey Weekend 1 नई दिल्ली, Bachchhan Paandey Weekend 1 होली के दिन रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे समय के साथ धीमी पड़ती तो दिखी ही लेकिन इसी बीच फिल्म की कमाई को लेकर अक्षय कुमार को बड़ा झटका भी लगा है. जहां अक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू भी घटती नज़र आ […]
नई दिल्ली, Bachchhan Paandey Weekend 1 होली के दिन रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे समय के साथ धीमी पड़ती तो दिखी ही लेकिन इसी बीच फिल्म की कमाई को लेकर अक्षय कुमार को बड़ा झटका भी लगा है. जहां अक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू भी घटती नज़र आ रही है.
साल 2011 के बाद अक्षय ने बीते 10 सालों में अपनी परफॉरमेंस में जोरदार उछाल दर्ज़ किया है. करीब 10 साल पहले उनकी स्थिति कुछ ऐसी थी की फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक उन्होंने अपने नाम कर ली थी. लेकिन उनकी कड़ी मेहनत के बाद ये दाग तो धूल गया, पर अफ़्सोस पिछली कुछ फिल्में अक्षय के करियर के लिहाज से काफी नुकसानदायक दिख रहीं हैं. आपको बता दें अक्षय की दो फिल्में ‘लक्ष्मी’ और ‘अतरंगी रे’ को पहले ही सिनेमा घरों में खरीददार नहीं मिले थे. जिसके बाद अब उनकी बच्चन पांडे की वीकेंड में ही हांफ जाने से अक्षय की ब्रांड वैल्यू पर भी संकट आता दिख रहा है.
जहाँ पिछली कुछ फिल्मों में अक्षय का परफॉरमेंस कुछ ख़ास नज़र नहीं आ रहा है वहीं ये साल उनकी फिल्मों की बड़ी सौगात के साथ आया है. इस लिहाज़ से साल 2022 उनके लिए काफी हैं माना जा रहा है. उनकी इन फिल्मों की लिस्ट में ‘पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘रामसेतु’ रिलीज़ होने की कतार में है. जहां देखना ये होगा की क्या अक्की पाजी इस बार अपना जादू चला पाने में कामयाब रहेंगे या एक बार फिर वो फ्लॉप हैट्रिक का खिताब अपने नाम करेंगे.
अक्षय कुमार की फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है, लेकिन इस बार उनकी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ कुछ ख़ास कमाल करने में नाकामयाब रही. शुक्रवार को रिलीज हुई अक्की की फिल्म अब द कश्मीर फाइल्स के आगे गिरती नज़र आ रही है. जहां दूसरी ओर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स दिन ब दिन नए नए रिकॉर्ड बना रही है.