नई दिल्ली, Bachchhan Paandey collection होली के बाद रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की बच्चन पांडे के लिए बड़े पर्दे पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ कड़ा मुकबला मानी जा रही थी, जो साबित भी हुई. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म के आगे अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बच्चन पांडे कुछ फीकी पड़ती दिख रही है.
अक्षय कुमार की फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है, लेकिन इस बार उनकी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ कुछ ख़ास कमाल करने में नाकामयाब रही. शुक्रवार को रिलीज हुई अक्की की फिल्म अब द कश्मीर फाइल्स के आगे गिरती नज़र आ रही है. जहां दूसरी ओर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स दिन ब दिन नए नए रिकॉर्ड बना रही है.
हालांकि अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे का पहले दिन का कलेक्शन काफी संतुलित रहा. कम स्क्रीन्स के साथ फिल्म ने 13.5 करोड़ का बिज़नेस किया था. फिल्म को लेकर शुरुआत में काफी विवाद भी हुआ. दर्शक फिल्म की तुलना विवेक अग्निहोत्री की फिल्म के साथ करने लगे. जिस कारण फिल्म में अक्षय के किरदार और नाम को साथ में लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ. इससे फिल्म की रेटिंग्स भी गिर गयी. और अब फिल्म की कुल कमाई पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो अक्षय की बच्चन पांडे ने दूसरे दिन भी 12 करोड़ की कमाई की. दर्शकों और सभी की नज़र तीसरे दिन की कमाई पर भी थे. ये कयास भी लगाए जा रहे थे कि फिल्म दूसरे और तीसरे दिन ख़ास रिकॉर्ड बनाएगी. लेकिन ऐसा न हो सका जहां फिल्म ने तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कुल 12 करोड़ का ही बिज़नेस किया. अब तक की फिल्म द्वारा कमाई गयी कुल राशि की बात करें तो ये आकड़ा 50 करोड़ को भी पार नहीं कर सका है. फिल्म ने अब तक 37.50 करोड़ की कमाई की है.
आपको बता दें अक्षय की इस फिल्म से अधिक कमाई की उम्मीदें इसलिए भी लगाए जा रहे थे क्योंकि फिल्म की रिलीज़ होली फेस्टिव की छुट्टियों के दौरान हुई थी. इसके बाद फिल्म को रविवार का भी तोहफा मिला था लेकिन अफ़्सोस इस दौरान भी सिनेमा घरों में केवल द कश्मीर फाइल्स का ही परचम लहराता देखा गया.
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…