Advertisement

Bachchhan Paandey box office collection : ‘द कश्मीर फाइल्स’ के आगे टिकी बच्चन पांडे, पहले दिन की कमाई ने बचाई इज़्ज़त

Bachchhan Paandey box office collection नई दिल्ली, Bachchhan Paandey box office collection होली के साथ ही अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म का इंतज़ार अक्षय के पहले लुक से ही उनके फैंस को बेसब्री से था. अब सिनेमा घरों में फिल्म ने अपने पहले दिन की कलेक्शन […]

Advertisement
Bachchhan Paandey box office collection : ‘द कश्मीर फाइल्स’ के आगे टिकी बच्चन पांडे, पहले दिन की कमाई ने बचाई इज़्ज़त
  • March 19, 2022 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bachchhan Paandey box office collection

नई दिल्ली, Bachchhan Paandey box office collection होली के साथ ही अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म का इंतज़ार अक्षय के पहले लुक से ही उनके फैंस को बेसब्री से था. अब सिनेमा घरों में फिल्म ने अपने पहले दिन की कलेक्शन जुटा ली है.

कश्मीरी पंडितों की कहानी से भिड़े पांडे

इस समय विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने जिस तरह का तहलका बॉक्स ऑफिस पर मचाया है उसके सामने किसी और फिल्म का फीका पड़ना जाहिर है. लेकिन इस दौरान अक्षय की बहुप्रतीक्षित फिल्म बच्चन पांडे की पहले दिन की कमाई संतुलित दिखी. हालांकि फिल्म को लोगों और दर्शकों का मिला जुला रेस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच फिल्म के पहले दिन की कलेक्शन के आकड़े भी सामने आ चुके हैं. द कश्मीर फाइल्स की सुनामी, कम स्क्रीन्स और होली का असर फिल्म बच्चन पांडे पर पड़ता दिखा. पहली दिन की कमाई 13.25 करोड़ हुई है.

मुंबई और गुजरात में बेहतर प्रदर्शन

हालांकि आशा है कि फिल्म की कमाई आने वाले दूसरे और तीसरे दिन में बढ़ सकती है. ओवरआल भारत की बात करें तो गुजरात और मुंबई में फिल्म ने सबसे शानदार प्रर्दशन किया. जहां डबल डिजिट की कमाई कर ये फिल्म सामने आयी.

फिल्म हो रही है बॉयकॉट भी

फिल्म लक्ष्मी के बाद से अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की हर फिल्म का विरोध देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड एक्शन ड्रामा फिल्म बच्चन पांडेय जिसका अक्की के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. अब रिलीज़ होने के बाद बॉयकॉट का शिकार बन चुकी है. फिल्म में दिखाई गयी कुछ बातें फैंस को पसंद नहीं आयी हैं. फिल्म में हिंदुओं और ब्राह्मणों की निगेटिव इमेज को लेकर फैंस में नाराज़गी देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना

Advertisement