Advertisement

Bachchan Pandey Trailer Release : बच्चन पांडे बने अक्षय, ट्रेलर आया सामने, फिर राउडी हुए खिलाडी

Bachchan Pandey Trailer Release नई दिल्ली, Bachchan Pandey Trailer Release बच्चन पांडे के रूप में अब अभिनेता अक्षय कुमार को देखने का इंतज़ार खत्म होता नज़र आ रहा है. जहां फिल्म का ट्रेलर अब सामने आ चुका है. अक्षय एक बार फिर अपने कॉमेडी एक्शन को लेकर दर्शकों के बीच आने वाले हैं. होली पर […]

Advertisement
Bachchan Pandey Trailer Release : बच्चन पांडे बने अक्षय, ट्रेलर आया सामने, फिर राउडी हुए खिलाडी
  • February 18, 2022 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bachchan Pandey Trailer Release

नई दिल्ली, Bachchan Pandey Trailer Release बच्चन पांडे के रूप में अब अभिनेता अक्षय कुमार को देखने का इंतज़ार खत्म होता नज़र आ रहा है. जहां फिल्म का ट्रेलर अब सामने आ चुका है. अक्षय एक बार फिर अपने कॉमेडी एक्शन को लेकर दर्शकों के बीच आने वाले हैं.

होली पर चढ़ेगा बच्चन पांडे का रंग

अपनी अगली फिल्म बच्चन पांडे के धाकड़ अंदाज़ को अक्षय ने अपने फैंस के साथ शेयर कर दिया है. जहां अब फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है. अक्षय ने अपनी फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘धूम धड़ाका रंग पटाखा आओ बना लो टोली…। इस बार ‘बच्चन पांडे’ ला रहे हैं होली पे गोली’ साथ ही उन्होंने लिखा, बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर में अभिनेता गैंगस्टर के रोल में दिख रहें हैं. 3 मिनट 42, सेकेंड के इस ट्रेलर में अक्षय का जबरदस्त एक्शन और किरदारों की कॉमेडी और फिल्म की कहानी के बारे में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है.

गैंग्स्टर और बॉलीवुड का कॉकटेल है बच्चन पांडेय

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म गैंगस्टर बैकग्राउंड के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अभिनेता एक गैंगस्टर हैं जो फिल्मों में हीरो बनना चाहते है. कृति सेनन एक पत्रकार है. जो निर्देशक बनना चाहती है. फिल्म में अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर भी देखने को मिलेंगे. फिल्म को निश्चय कुट्टांडा ने लिखा है और फरहाद सामजी ने निर्देशित किया है. आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज़ डेट को कोरोना के कारण बदला गया है. फिल्म होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज़ की जाएगी.

साथ फिल्म का रीमेक है बच्चन पांडे

ख़बरों की मानें तो बच्चन पांडे तमिल फिल्म ‘जिगारठंडा’ का रीमेक है. वर्क फ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में अक्षय कुमार के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. ‘रक्षाबंधन’, ‘पृथ्वीराज’, ‘गोरखा’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘राम सेतु’, ‘ओह माय गॉड 2’, ‘मिशन सिंड्रेला’, ‘सेल्फी’ में अभिनेता नज़र आने वाले हैं. आखरी बार अक्षय, सारा अली खान और धानुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नज़र आए थे.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement