Bachchan Pandey नई दिल्ली, बच्चन पांडे (Bachchan Pandey ) के रिलीज़ होने के बाद अब फ़िल्म के पीछे के कई राज भी सामने आ रहे हैं. अक्षय की इस फिल्म के लिए उनके लुक के अलावा कुछ और आकर्षित करता है तो वह है फिल्म का नाम. फिल्म को उसका ये नाम कैसे मिला इसका […]
नई दिल्ली, बच्चन पांडे (Bachchan Pandey ) के रिलीज़ होने के बाद अब फ़िल्म के पीछे के कई राज भी सामने आ रहे हैं. अक्षय की इस फिल्म के लिए उनके लुक के अलावा कुछ और आकर्षित करता है तो वह है फिल्म का नाम. फिल्म को उसका ये नाम कैसे मिला इसका खुलासा अब अक्षय ने खुद किया है.
अक्षय कुमार अब अपनी फिल्म बच्चन पांडे को लेकर एक खुलासा कर चुके हैं. जहां उन्होंने फिल्म के इस अलग नाम को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है. जब उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आखिर उनकी फिल्म का नाम कैसे पड़ा तो इसपर अक्षय बताते हैं, मेरी इस फिल्म का नाम मेरी एक ओर पुरानी फिल्म टशन में मेरे एक और किरदार के नाम पर दिया गया है. हालांकि इसके लिए उन्होंने पहले टशन फिल्म के डायरेक्टर से भी परमिशन ली थी. उन्होंने बताया ऐसा इस किरदार और पिछले किरदार के बीच समानताओं को लेकर किया गया था. टशन में भी उनका किरदार एक गुंडे पर बना था इस बार भी बच्चन पांडे में वह यूपी के गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं.
बता दें कि अक्षय की फिल्म होली के दिन रिलीज़ की जा चुकी है. फिल्म में उनके अलावा कृति सेनन और अर्शद वर्षी को भी देखा जा सकता है. फिल्म की पहले दिन कलेक्शन सामने आने वाली चुनौतियों के बावजूद काफी ठीक देखी जा रही है. इस समय विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने जिस तरह का तहलका बॉक्स ऑफिस पर मचाया है उसके सामने किसी और फिल्म का फीका पड़ना जाहिर है. लेकिन इस दौरान अक्षय की बहुप्रतीक्षित फिल्म बच्चन पांडे की पहले दिन की कमाई संतुलित दिखी. हालांकि फिल्म को लोगों और दर्शकों का मिला जुला रेस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच फिल्म के पहले दिन की कलेक्शन के आकड़े भी सामने आ चुके हैं. द कश्मीर फाइल्स की सुनामी, कम स्क्रीन्स और होली का असर फिल्म बच्चन पांडे पर पड़ता दिखा. पहली दिन की कमाई 13.25 करोड़ हुई है.
हालांकि आशा है कि फिल्म की कमाई आने वाले दूसरे और तीसरे दिन में बढ़ सकती है. ओवरआल भारत की बात करें तो गुजरात और मुंबई में फिल्म ने सबसे शानदार प्रर्दशन किया. जहां डबल डिजिट की कमाई कर ये फिल्म सामने आयी.