नई दिल्ली, Bachchan Pandey अक्षय की अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे ने अभी से ही तापमान बढ़ा दिया है. वजह फिल्म का रिलीज़ पोस्टर है. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी 18 फरवरी को सामने आने वाला है जो दिन खुद फिल्म के लिए भी ख़ास है.
बच्चन पांडे के रिलीज़ हुए पोस्टर ने अब फैंस के बीच हलचल मचा दी है. वजह पोस्टर में दिखता अक्षय का खतरनाक लुक और कैप्शन. पोस्टर को फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ‘ वो शैतान है, बदमाश है. उसका सामना करने के लिए तैयार हो जाइये, क्योंकि वह सिर्फ भाई नहीं बल्कि गॉडफादर भी है.’ पोस्टर में अक्षय का फेस पास से दिख रहा है. जहां बच्चन पांडे के चेहरे पर हावभाव ग़ुस्सैल हैं. सर पर उन्होंने किसी भाई की तरह रुमाल बांधा है. एक आँख नीली और बेहद डरावनी नज़र आ रही है. उनके इस लुक से फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है.
फिल्म का ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज़ किया जाना है. जहां फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला का जन्मदिन भी इसी दिन है. ऐसे में बच्चन पांडे का ट्रेलर उनके फैंस के लिए शायद बर्थडे की ट्रीट होगी. बताते चलें की फिल्म तमिल फिल्म जिगरठण्डा का रीमेक है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म गैंगस्टर बैकग्राउंड के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अभिनेता एक गैंगस्टर हैं जो फिल्मों में हीरो बनना चाहता है. कृति सेनन एक पत्रकार है. जो निर्देशक बनना चाहती है. फिल्म में अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर भी देखने को मिलेंगे. फिल्म को निश्चय कुट्टांडा ने लिखा है और फरहाद सामजी ने निर्देशित किया है. आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज़ डेट को कोरोना के कारण बदला गया है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…