नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे थे लेकिन उन्हें बेहद करारी हार का सामना करना पड़ा. एजाज वर्सोवा से सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार थे. जब चुनाव के नतीजे आए तो एजाज के साथ-साथ उनके फैंस भी हैरान रह गए. एजाज को सिर्फ 155 वोट ही मिले।
इस हार के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “ये सब EVM का खेल है.. जो सालों से लड़ रहे हैं और राजनीति में हैं, बड़ी पार्टियां और बड़े नाम हैं, वो उम्मीदवार भी चुनाव हार रहे हैं. या उन्हें बहुत कम वोट मिले हैं. मैं एक समाजसेवी हूं जो लोगों की आवाज बनने की कोशिश करता हूं और कोशिश करता रहूंगा.” एजाज आगे लिखते हैं, “लेकिन मुझे उन लोगों पर तरस आता है, जिनके पास पार्टी का नाम था। उनका अपना ट्रैक रिकॉर्ड था। जिन्होंने 15 दिन में करोड़ों खर्च कर दिए। वो बहुत बुरी तरह हार गए। ये सब EVM का खेल है, भैया।”
अपने एक वीडियो पोस्ट में एजाज ने कहा, “उनकी जीत से ज़्यादा हमारी हार की चर्चा हो रही है।” उन्होंने कहा कि मेरा नाम ट्रेंड कर रहा है। मुझे इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता। मैं एक समाजसेवी हूं और हमेशा रहूंगा। इस दौरान उन्होंने अपनी सेहत के बारे में कहा, “देखिए, मेरे पास सेहत की दौलत है। इससे बड़ी कोई दौलत नहीं है।”
यह भी पढ़ें :-
BJP मुख्यालय में PM मोदी का संबोधन, कहा 50 सालों में सबसे बड़ी जीत
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…
नए राजपाल मोहम्मद आरिफ खान के बिहार आने से अब राजनीती का बाजार भी से…
रूस के हमले के बाद यूक्रेन का खार्कीव शहर धुआं-धुआं नजर आ रहा है। खार्कीव…
दिल्ली में बुधवार को संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की।…