Irrfan Khan के बेटे होने का नहीं मिलता कोई फायदा, रिजेक्ट हो रहे बाबिल खान

नई दिल्ली : बॉलीवुड के दिवंगत स्टार इरफान खान ने इंडस्ट्री को कई फिल्में दी हैं. ये ही हसरत उनके बेटे बाबिल खान की भी है. लेकिन इरफ़ान खान के बेटे होने के बावजूद बाबिल को अपना टैलेंट दिखाने का एक मौका नहीं मिल पाया. हालांकि अब वह अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसी […]

Advertisement
Irrfan Khan के बेटे होने का नहीं मिलता कोई फायदा, रिजेक्ट हो रहे बाबिल खान

Riya Kumari

  • November 28, 2022 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बॉलीवुड के दिवंगत स्टार इरफान खान ने इंडस्ट्री को कई फिल्में दी हैं. ये ही हसरत उनके बेटे बाबिल खान की भी है. लेकिन इरफ़ान खान के बेटे होने के बावजूद बाबिल को अपना टैलेंट दिखाने का एक मौका नहीं मिल पाया. हालांकि अब वह अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसी बीच प्रोमोशंस के दौरान उनका दर्द छलका है.

वैल्यूज के लिए देते हैं ऑडिशंस

बाबिल पर आज तक नेपोटिज्म का कोई आरोप नहीं लगा है. इसपर वह बताते हैं, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरी मां इस चीज के लिए कभी किसी से फेवर मांग सकती है. मुझे ऑडिशन देने ही पड़ेंगे नहीं तो घर पर बहुत मार पड़ेगी. ये हमारे परिवार के संस्कार हैं। इसे तोड़ने की कोई गुंजाइश नहीं है.’ आगे बाबिल बताते हैं कि ‘ आज भी वह ऑडिशन दे रहे हैं. उन्होंने कई बार रिजेक्शन का भी सामना किया और आज भी वह जो ऑडिशन देते हैं उसमें पास होना चाहते हैं. वह कभी किसी को काम के लिए फ़ोन नहीं करेंगे क्योंकि ये बाबिल की वैल्यूज के खिलाफ है.

फिल्म से सीखा

दरअसल हाल ही में बाबिल खान ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के बारे में बात की है. एक सुपरस्टार के बेटे होने के बावजूद उन्होंने खुलासा किया कि इरफ़ान खान के बेटे होने के बाद भी उन्हें अपनी कला दिखाने का कोई मौका नहीं मिल रहा है. अब जाकर उन्हें एक फिल्म में काम मिला है. उनके शब्दों में, ‘मैं खुद को हमेशा उनकी लेगसी से कंपेयर करता रहता हूं. मैं उन लोगों में से हूं जो कुछ भी करते हैं तो उसमें आना बेस्ट देना चाहते हैं. इस फिल्म (कला) को हमने दो साल पहले शूट किया था जिसने मुझे बतौर एक्टर काफी विकसित किया. मैं हमेशा सोचता हूं कि काश में ये ऐसे या वैसे कर पाटा.हालांकि मुझे भरोसा रहता है कि आप अपने काम में अपना ईगो नहीं ला सकते।’

 

बाबा की कई चीजें मेरे साथ

बाबिल आगे बताते हैं, ‘बाबा(इरफ़ान खान) का सारा काम लोगों से जुड़ने का ही था, उन्हें अवॉर्ड की परवाह नहीं थी. प्रोड्यूस और डायरेक्टर कौन है वो ये भी नहीं सोचते थे. उन्हें बस इतना पता था कि उन्हें ये किरदार करना है और वह इससे लोगों को जोड़ लेंगे. ये चीज़ उन्हीं से मेरे अंदर आई है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement