नई दिल्ली: हाल ही में पंजाबी फिल्म ‘सुच्चा सूरमा’ का प्रमोशन दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सिंधिया हाउस में किया गया। इस प्रमोशनल इवेंट में पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता बब्बू मान समेत फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही। यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसके ट्रेलर को […]
नई दिल्ली: हाल ही में पंजाबी फिल्म ‘सुच्चा सूरमा’ का प्रमोशन दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सिंधिया हाउस में किया गया। इस प्रमोशनल इवेंट में पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता बब्बू मान समेत फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही। यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसके ट्रेलर को सोशल मीडिया पर बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है।
‘सुच्चा सूरमा’ को पंजाब की इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्म माना जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह है. वहीं और इसकी एडवांस बुकिंग भी रिलीज से एक सप्ताह पहले शुरू कर दी गई है। यह पहली बार है जब किसी पंजाबी फिल्म के लिए इतनी पहले बुकिंग शुरू की गई हो, ताकि फैंस अपनी सीट पहले से रिजर्व कर सकें।
फिल्म की कहानी एक लोककथा पर आधारित है, जो की 100 साल पहले पंजाब में हुए किस्से से इंस्पायर्ड हैं. इसके साथ ही फिल्म में बब्बू मान मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिसे बड़े पर्दे पर ही देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। इसके साथ फिल्म में समीक्षा ओसवाल, रवनीत कौर, सुविंदर विक्की, सरबजीत चीमा, महाबीर भुल्लर, गुरप्रीत तोती, और जगजीत बाजवा जैसे प्रमुख कलाकार भी नजर आएंगे।
‘सुच्चा सूरमा’ का निर्देशन अमितोज मान ने किया है और इंद्रजीत बंसल ने फिल्म में डीओपी की भूमिका निभाई है। फिल्म का संगीत सागा म्यूजिक के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज किया गया है, जो दर्शकों के बीच पहले ही पॉपुलर हो चुका है।
यह भी पढ़ें: आंखों में नमी के साथ विदा हुए मुंबईचा राजा, भक्तों ने कहा ‘अगले बरस फिर से आना’