Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Baazaar movie celebrity reactions, audience reviews LIVE Updates: सैफ अली खान की फिल्म बाजार ने जीता दर्शकों का दिल

Baazaar movie celebrity reactions, audience reviews LIVE Updates: सैफ अली खान की फिल्म बाजार ने जीता दर्शकों का दिल

Baazaar movie celebrity reactions, audience reviews LIVE Updates: सैफ अली खान की फिल्म बाजार आज 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म बाजार को न सिर्फ दर्शकों बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से शानदार रिव्यू मिले हैं. बाजार में सैफ अली खान के अलावा चित्रांगदा सिंह, राधिका आप्टे और रोहन मेहरा लीड रोल में मौजूद हैं. सैफ की फिल्म बाजार थ्रिलर-ड्रामा मूवी है.

Advertisement
Baazaar movie celebrity reactions, audience reviews
  • October 26, 2018 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Baazaar movie celebrity reactions, audience reviews LIVE Updates:  सैफ अली खान की फिल्म बाजार आज 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. सैफ अली खान की फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. फिल्म बाजार को दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड दिग्गजों की तरफ से भी शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. गौरव चावला के निर्देशन में बनी फिल्म बाजार शेयर मार्केट पर आधारित है. बाजार में सैफ अली खान के अलावा चित्रांगदा सिंह, राधिका आप्टे और रोहन मेहरा मुख्य भूमिका में मौजूद हैं.

सैफ अली खान की फिल्म बाजार की कहानी सपना, लालच, धोखा, नुकसान और उसकी भरपाई से भरपूर कई दिलचस्प पहलूओं पर आधारित है. फिल्म बाजार में सैफ अली खान के साथ रोहन मेहरा के भी शानदार अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है. रोहन मेहरा बॉलीवुड अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे है. रोहन मेहरा सैफ अली खान की फिल्म बाजार से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इतना ही नहीं बाजार को ऑडियंस से मिले शानदार रिव्यू को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि सैफ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन दिखा सकती है. 

बाजार की कहानी कॉर्पोरेट वर्ल्ड के भीतर की सच्चाई बयां करती है. इसमें सैफ अली खान एक ऐसे शख्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो पैसा पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. बाजार में सैफ अली खान एक बड़े बिजनेस टाइकून के किरदार में हैं. वहीं रोहन मेहरा एक कॉलेज स्टूडेंट के किरदार में हैं. रोहन एक बहुत बड़ा आदमी बनना चाहते हैं.

Tags

Advertisement