Baazaar box office collection Day 5: सैफ अली खान, चित्रांगदा सिंह और रोहन मेहरा स्टारर फिल्म बाजार बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. बाजार ने पहले दिन 3.07 करोड़ रुपए की कमाई की है. बता दें कि सैफ अली खान की सीरीज सेक्रेड में नजर आए थे, जो कि हिट साबित हुई थी.
बॉलीवुड, डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान की फिल्म बाजार 26 अक्टूबर 2018 को रिलीज हो चुकी है. फिल्म बाजार को लेकर काफी उम्मीद जताई जा रही है. सैफ अली खान की फिल्म बाजार ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.07 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. फिल्म में सैफ अली खान दमदार एक्टिंग करते दिख रहे हैं, इसके बावजूद सैफ की बाजार बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में सफल नहीं हो पाई है. खबर आ रही है कि सैफ अली खान की फिल्म बाजार ने पांचवे दिन मंगलवार को 1.35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
सैफ अली खान की फिल्म बाजार का बजट 40 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है. बाजार से गुजरे जमाने के अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म बाजार ने बॉक्स ऑफिल पर 3.07 करोड़ रुपए का ओपनिंग डे कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन को फिल्म की कमाई में ईजाफा देखा गया.शनिवार को सैफ की फिल्म बाजार ने 4.10 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं रविवार को फिल्म की कमाई 4 करोड़ से गिरकर 1 करोड़ के करीब पहुंच गई.
सैफ अली खान की फिल्म बाजार को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो से कड़ी टक्कर मिली है. आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. वहीं बाजार फिल्म की बात करें तो कहानी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक युवा स्नातक रिजवान अहमद के आसपास घूमती है. जो मुंबई में अपने रोल मॉडल शकुन कोठारी को इंप्रैस करने के लिए आता है.
Baazaar Box Office Collection Day 4: चार दिन में सैफ अली खान की बाजार ने की 13.63 करोड़ रुपए की कमाई