Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Baazaar Box Office Collection Day 4: चार दिन में सैफ अली खान की बाजार ने की 13.63 करोड़ रुपए की कमाई

Baazaar Box Office Collection Day 4: चार दिन में सैफ अली खान की बाजार ने की 13.63 करोड़ रुपए की कमाई

Baazaar Box Office Collection Day 4: सैफ अली खान, चित्रांगदा सिंह और रोहन मेहरा स्टारर फिल्म बाजार ने फैंस को निराश कर दिया है. फिल्म ने पहले दिन 3.07 करोड़ रुपए की कमाई की है. वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स की हिट के बाद फैंस को सैफ अली खान से फिल्म की उम्मीद थी. दूसरे दिन फिल्म के 4.10 करोड़ की धीमी कमाई की उम्मीद है. आज फिल्म ने 13.63 करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisement
  • October 30, 2018 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड, डेस्क, मुंबई. Baazaar Box Office Collection Day 4: सैफ अली खान की सेक्रेड गेम्स की सफलता के बाद फिल्म बाजार से फैंस को अच्छी फिल्म की उम्मीदें थी. फैंस को सैफ अली खान को एक परेशान बिजनेस टाइकून के रूप में देखने का इंतजार था. पर फिल्म की धीमी शुरुआत से साफ हो गया था कि फिल्म ज्यादा अच्छी नहीं है. फिल्म 26 अक्टूबर को स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है और पहले दिन फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की है. फिल्म बाजार पहले दिन सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करने में असफल रही. फिल्म का बजट 40 करोड़ के आसपास का है.

बाजार ने शुरुआती दिन में 3.07 करोड़ रुपये कमाए हैं. दूसरे दिन फिल्म ने 4.10 की कमाई की है. साथ ही छुट्टी के दिनों में भी फिल्म ने 4.76 ही कमा सकी. साथ ही फिल्म ने तीसरे दिन फिल्म ने 1.70 की कमाई की है और चौथे दिन फिल्म ने 13.63 ही कमा सई है. सैफ अली खान की फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 3.07 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म को आयुषमान खुराना की बधाई हो से बड़ी टक्कर मिल रही है. पहले दिन कमाई देखते हुए फिल्म फिल्म बाजार की कहानी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक युवा स्नातक रिजवान अहमद के आसपास घूमती है. जो मुंबई में अपने रोल मॉडल शकुन कोठारी को इंप्रैस करने के लिए आता है.

https://www.youtube.com/watch?v=VuDuSrYigTk

फिल्म पहले हाफ में फिल्म थोडा ढीली चलती है.ऐसे में मूवी की टिकट में खर्च किए हुए आपके पैसे बेकार नहीं जाएंगे, हालांकि कुछ सींस आपको अखर सकते हैं, आपको लग सकता है कि क्लाइमेक्स ऐसे नहीं ऐसे होना चाहिए था, फिर भी जैसी बकवास फिल्में आजकल बन रही हैं, उनमें ये आपको स्त्री, बधाई हो, अंधाधुन जैसा मजा दो देगी है. ये अलग बात है कि फिल्म में प्रयागराज का नाम इलाहाबाद ही है. या फिर सैफ अली खान की बाकी फिल्मों की तरह फिल्म बाजार भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित होती है.

Kaashi Movie Review: शरमन जोशी की मूवी ‘काशी’ में केमिकल लोचा है!

Baazaar Box Office Collection Day 1 Prediction: सैफ अली खान की फिल्म बाजार पहले दिन कर सकती है 5 करोड़ का बिजनेस

Tags

Advertisement