Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Baatle House Box Office Collection Day 1: जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस ओपनिंग डे पर करेगी धुंआधार कमाई

Baatle House Box Office Collection Day 1: जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस ओपनिंग डे पर करेगी धुंआधार कमाई

Baatle House Box Office Collection Day 1: बाटला हाउस ने गुरुवार 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की कहानी के साथ जॉन अब्राहम का रोल दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है.

Advertisement
Baatle House Box Office Collection Day 1
  • August 15, 2019 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर और नोरा फतेही की फिल्म बाटला हाउस ने गुरुवार 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में जॉन अब्राहम पुलिस ऑफिसर संजीव कुमार यादव की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी के साथ – साथ जॉन का किरदार बेहद दमदार है. जॉन ने अपने बेहतरीन अभिनय से इस किरदार में जॉन फूंक दी है. फिल्म समीक्षकों ने जॉन अब्राहम के अभिनय की खूब तारीफ की है वहीं फिल्म की कहानी को भी शानदार बताया है. फिल्म के कमाई की बात करेंगे तो उम्मीद की जा रही है कि बाटला हाउस पहले दिन 13 से 15 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोलेगी. 

बाटला हाउस की कहानी साल 2008 में दिल्ली के जामिया नगर के एल- 18 बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर पर आधारित है. फिल्म में रवि किशन दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के अफसर का रोल प्ले कर रहे हैं. जॉन और रवि किशन दोनों अपनी टीम के साथ बाटला हाउस की एल- 18 इमारत में रेड डालते हैं और इंडियन मुजाहिद्दीन के दो कथित आतंकियों को ढेर कर देते हैं जिसमें एक आतंकी भागने में कामयाब हो जाता है. बाटला हाउस एनकाउंटर को आज भी विवादित बताया जाता है कहा जाता है कि ये एनकाउंटर फर्जी था.

बाटला हाउस में मृणाल ठाकुर जॉन अब्राहम की पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं. हालांकि फिल्म में उनके किरदार पर ज्यादा फोकस नहीं किया गया है. बाटला हाउस में कुछ सैड सॉन्ग है तो वहीं साकी साकी गाने में नोरा फतेही नजर आ रही है जो कि अपने डांस समां बांध रही हैं. गंभीर मुद्दे पर बनी ये फिल्म शुरू में थोड़ी स्लो है लेकिन आपकी कहानी में दिलचस्पी पूरी तरह से बनी रहेगी. जॉन अब्राहम अपने दमदार रोल से दिल जीतते दिखाई दे रहे हैं. 

बाटला हाउस के पास बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए 4 दिनों का वीकेंड़ है. गुरुवार को फिल्म रिलीज हुई है. पहले वीकेंड फिल्म 50 करोड़ की कमाई कर लेगी समीक्षकों ने ऐसा अनुमान लगाया है. जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ की कमाई की थी और ये उनकी पहले दिन अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. देखना होगा बाटला हाउस बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है. 

बाटला हाउस के साथ अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है. मिशन मंगल के चलते बाटला हाउस बॉक्स ऑफिस पर फीकी साबित होगी. हालांकि जॉन की अलग फैन फॉलोइंग है जो उनकी फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. तो ऐसे में देखना होगा कि दोनों फिल्मों की इस भिड़ंत में कौन बाजी मारने में कामयाब होता है. 

Batla House Box Office Collection Prediction Day 1: जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस ओपनिंग डे पर करेगी बंपर कमाई

Sacred Games 2 Review: पहले सीजन से ज्यादा जबरदस्त है सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी और नवाजुद्दीन सिद्दकी की सेक्रेड गेम्स 2, पढ़ें रिव्यू

 

 

Tags

Advertisement