Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Baatla House Movie Social Media Celeb Reaction: जॉन अब्राहम के अभिनय के साथ बाटला हाउस की कहानी ने जीता सभी का दिल

Baatla House Movie Social Media Celeb Reaction: जॉन अब्राहम के अभिनय के साथ बाटला हाउस की कहानी ने जीता सभी का दिल

Baatla House Movie Social Media Celeb Reaction: बाटला हाउस में जॉन अब्राहम के अभिनय के सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है.

Advertisement
Baatla House Movie Social Media Celeb Reaction
  • August 15, 2019 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जॉन अब्राहम फिल्म बाटला हाउस ने गुरुवार 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में जॉन अब्राहम पुलिस ऑफिसर संजीव कुमार यादव की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी के साथ – साथ जॉन का किरदार बेहद दमदार है. जॉन ने अपने बेहतरीन अभिनय से इस किरदार में जॉन फूंक दी है. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे बाटला हाउस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस को इस फिल्म के लिए जॉन अब्राहम को नेशनल अवार्ड देने की भी बात कर रहे हैं. 

बाटला हाउस की कहानी साल 2008 में दिल्ली के जामिया नगर के एल- 18 बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर पर आधारित है. फिल्म में रवि किशन दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के अफसर का रोल प्ले कर रहे हैं. जॉन और रवि किशन दोनों अपनी टीम के साथ बाटला हाउस की एल- 18 इमारत में रेड डालते हैं और इंडियन मुजाहिद्दीन के दो कथित आतंकियों को ढेर कर देते हैं जिसमें एक आतंकी भागने में कामयाब हो जाता है. बाटला हाउस एनकाउंटर को आज भी विवादित बताया जाता है कहा जाता है कि ये एनकाउंटर फर्जी था.

बाटला हाउस के पास बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए 4 दिनों का वीकेंड़ है. गुरुवार को फिल्म रिलीज हुई है. पहले वीकेंड फिल्म 50 करोड़ की कमाई कर लेगी समीक्षकों ने ऐसा अनुमान लगाया है. जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ की कमाई की थी और ये उनकी पहले दिन अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. देखना होगा बाटला हाउस बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है. 

Baatle House Box Office Collection Day 1: जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस ओपनिंग डे पर करेगी धुंआधार कमाई

Baatla House Movie Review: जॉन अब्राहम के दमदार अभिनय और बाटला हाउस के कई डायलॉग तालियां बजाने को करेंगे मजबूर, पढ़िए फिल्म का रिव्यू

https://twitter.com/ronny_raunak/status/1153903733421383680

Tags

Advertisement